लगातार बढ़ती महंगाई व पेपर लीक को लेकर कांग्रेस ने बोला हल्ला
लगातार बढ़ती महंगाई व पेपर लीक को लेकर कांग्रेस ने बोला हल्ला
युवा कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ रैली निकालकर की नारेबाजी
मंडला - मंडला में युवा कांग्रेस पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के लगातार बढ़ते दामों, सविंदा शिक्षक वर्ग 3 का पेपर लीक होने एवं पुलिस भर्ती मे हुए व्यापम घोटाले को लेकर केंद्र एवं मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार की नीतियों के विरोध में प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस द्वारा यह विरोध प्रदर्शन जिला मुख्यालय में किया गया। इस में जिले भर से युवा कांग्रेस कार्यकर्ता स्थानीय बैगा-बैगी चौराहे में एकत्रित हुए। यहाँ से युवा कांग्रेस द्वारा कलेक्टर कार्यालय तक सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए रैली निकाली गई l कलेक्ट्रेट पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशीष जैन के नेतृत्व में विधायक नारायण सिंह पट्टा, विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश तिवारी की उपस्थिति में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा l युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशीष जैन ने बताया कि कलेक्ट्रेट पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देने के लिए जिला कलेक्टर महोदया का कलेक्ट्रेट गेट के बाहर इंतज़ार करते रहे, कलेक्टर महोदया के ज्ञापन लेने न आने पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और नारेबाजी करते हुए गेट के अंदर जा पहुँचे, तब जाकर अपर कलेक्टर महोदया ने बाहर आकर ज्ञापन लिया l
व्यापम के आरोपियों पर कब चलेगा बुलडोज़र -
मीडिया से बात करते हुए युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशीष जैन ने कहा कि हम भाजपा की सोई हुई सरकार को जगाने का प्रयास कर रहे है। इस सरकार में लगातार घोटाले हो रहे है। मुख्य मंत्री के ओ एस डी के मोबाइल पर पेपर पाए गए है। लगातार महनगाई बढ़ रही है। पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य लगातार बढ़ने से आम आदमी पर बुरा असर हुआ है। यदि ये सरकार नहीं जाएगी तो हम उग्र आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहां कि यह सरकार बुलडोज़र सरकार हो गई है। अपने विरोधियों पर बुलडोज़र चला रही है। हम पूंछना चाहते है कि व्यापम में इतना बड़ा घोटाला हुआ, आखिर व्यापम के आरोपियों पर कब चलेगा बुलडोज़र ?
ये रहे उपस्थित -
इस दौरान वरिष्ठ नेता गुलाब सिंह उईके जी,युवा कांग्रेस मंडला विधानसभा अध्यक्ष राहुल सिंगौर, निवास विधानसभा अध्यक्ष रॉबिन बड़गैया, जिला उपाध्यक्ष प्रणय भंडारी, एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष कोविद ठाकुर, जिला प्रवक्ता हिमांचल झारिया, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमित शुक्ला, जिला लीगल सेल संजय चौरसिया, जिला महामंत्री हमराज अख्तर, समीर राठौर, रजनीश रंजन उसराठे, अनिल दुबे, इंद्रजीत भंडारी, कुलदीप कछवाहा, जिला महासचिव दिनेश पटेल, जिला महासचिव शिवम गुप्ता, जिला महासचिव मोहित उईके, जिला सचिव राहुल श्रीवास, जिला महासचिव मयंक रघुवंशी, ब्लॉक युवा कांग्रेस मंडला अध्यक्ष शिवम ठाकुर, महाराजपुर नगर अध्यक्ष बाबा दुबे, अंजनिया ब्लॉके अध्यक्ष आकाश पटेल, विमलदेव हरदहा, निवास ब्लॉक अध्यक्ष चाँद खान, नैनपुर ब्लॉक अध्यक्ष संजू अहिरवार, मोहगांव ब्लॉक अध्यक्ष बलबीर धुर्वे, मंडला नगर उपाध्यक्ष गोल्डी कसार, जिला प्रवक्ता नीलेश झा, तनवीर खान,सौरभ साहू, अंकित रजक, नीलेश राय, विशाल चंद्रोल, ईशु बंशकार, सर्वेश यादव, राहुल दुबे, पंकज वरकड़े, आशु रजक, दीपांशु सराठे, दीपांशु मिश्रा, विवेक दुबे, आलोक पटेल, अंकित कछवाहा, कैलाश परते, सोहेल मलिक, पंकज वरकड़े, नीलेश तिवारी, सिकन्दर बाबा, सरजू तिवारी, कमलेश तिलगाम, लक्ष्मण सिंगौर, जावेद खान, प्रशांत साईं, महिला कांग्रेस रागिनी परते, शकुन जंघेला, रेशमा अल्वी कांग्रेस पदाधिकारियों सहित सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे l