प्रयागराज में दहशत फैलाने की साजिश!

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की कटरा गोबर गली में एक देसी बम फेंका गया है। इसी गली में माफिया अतीक अहमद का वकील रहता है। घटना के बाद से ही लोगों में दहशत का माहौल है। फिलहाल बम से कोई हताहत नहीं हुआ है। कर्नलगंज पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कहा जा रहा है कि यह बम दहशत फैलाने के उद्देश्य से फेंका गया है।
माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। शाइस्ता का अशरफ की ससुराल मारियाडीह में होने का अंदेशा है। इस वजह से शाइस्ता की तलाश में प्रयागराज पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने शाइस्ता पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा हुआ है। मारियाडीह गांव में भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद है। पुलिस को आशंका है कि शाइस्ता प्रयागराज के मारियाडीह गांव में छिपी हुई है।