डाबर इंडिया के हेयर रिलैक्सर प्रोडक्ट्स से कैंसर जैसी बीमारियां, अमेरिका और कनाडा में कई केस दर्ज
वॉशिंगटन, डाबर इंडिया की 3 सहायक कंपनियों नमस्ते लेबोरेटरीज एलएलसी, डर्मोविवा स्किन एसेंशियल्स इंक और डाबर इंटरनेशनल लिमिटेड के खिलाफ अमेरिका और कनाडा में कई केस दर्ज किए गए हैं। इन कंपनियों पर आरोप है कि इनके हेयर रिलैक्सर प्रोडक्ट्स से कैंसर जैसी बीमारियां हो रही हैं।
अमेरिकी फेडरल कोर्ट में करीब 5,400 केस दर्ज
मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार, डाबर इंडिया की सहयोगी कंपनियों समेत अन्य कंपनियों के खिलाफ इलिनोइस में अमेरिकी फेडरल कोर्ट में करीब 5,400 केस दर्ज किए गए हैं। अमेरिकी उपभोक्ताओं ने डाबर की सहयोगी कंपनियों पर आरोप लगाया है कि इनके हेयर रिलैक्सर उत्पादों में कई तरह के रसायन होते हैं, इनके इस्तेमाल से गर्भाशय का कैंसर और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।
कंपनी ने कहा कि उसके खिलाफ सभी आरोप अप्रमाणित
डाबर इंडिया ने कहा कि अमेरिकी फेडरल कोर्ट में अभी शुरुआती चरण में हैं और इस चरण में कुछ नहीं कहा जा सकता है। कंपनी ने कहा कि उसके खिलाफ सभी आरोप अप्रमाणित हैं, जो एक बेबुनियाद और अधूरी स्टडी के आधार पर लगाए गए हैं। उसने आगे कहा कि उसकी सहयोगी कंपनियों ने कुछ भी गलत नहीं किया है और कोर्ट में अपना बचाव करने के लिए उन्होंने भी वकीलों को नियुक्त किया है।