जरूरतमंदों तक संकल्प योजना से पहुंच रही मदद

जरूरतमंदों तक संकल्प योजना से पहुंच रही मदद

उमरिया
कोरोना महामारी के आपदा काल की शुरूआत से ही उमरिया पुलिस लगातार गरीबों, असहायों, श्रमिकों, बुजुर्गों तक सहायता पहुंचा रही है । महामारी की शुरूआत के दौरान जारी लाक डाउन में उमरिया पुलिस ने बुजुर्गों के लिए संकल्प योजना आरंभ की थी जो अब भी निरंतर जारी है।

पुलिस अधीक्षक उमरिया विकास कुमार सहवाल के निर्देशन में संकल्प योजना के तहत थाना मानपुर अंतर्गत लंका टोला, नामदेव मोहल्ला, ग्राम बरबसपुर, ताला, बल्हौड़, चेचरिया, दमना, गोवर्दे, बिजौरी के 16 बुजुर्गों को राशन उपलब्ध करवाया गया। मानपुर के दूरांचल गांवों में बुजर्गों की सेवा व सहायता के लिए पुलिस अधीक्षक के स्टेनों देवा माने ने बताया कि कोरोना काल के बाद से ही जिले का पुलिस अमला लगातार बुजुर्गों की सेवा में जुटा हुआ है। उन्होंने बताया कि जैसा कि योजना के नाम से ही प्रतीत होता है एक संकल्प बुजुर्गों के नाम के तहत हम आज मुख्यालय से दूर इन बुजुर्गों के पास पहुंचे हैं और इन्हें राशन व कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, राशन में चावल, दाल, सोयाबीन की बरी, तेल, नमक, हल्दी पाउडर, मिर्ची पावडर, धनिया पावडर, साबुन जैसी सभी जरूरत की चीजें उपलब्ध कराई हंै।  उमरिया पुलिस अपने दायित्वों के साथ साथ समाज के हर वर्ग की सहायता और के लिए भी अग्रसर दिखाई देती है।