ड्यूटी से नदारद रहे 17 बीएलओ, कटेगा एक दिन का वेतन

गाजियाबाद
वोट बनवाने के लिए शनिवार से शुरू हुए विशेष अभियान में पहले दिन ही लापरवाही देखने को मिली। 17 बीएलओ ड्यूटी पर नहीं पहुंचे। डीएम रितु माहेश्वरी ने नदारद रहे सभी बीएलओ का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है। साथ ही इनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। वहीं, देर से पहुंचने वाले 6 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस दिए गए हैं। डीएम ने इस मामले में जिले के तीन एसडीएम से अनुपस्थित रहे बीएलओ की डिटेल रिपोर्ट देने को कहा है।
वोट बनवाने का यह अभियान रविवार को भी चलेगा। एडीएम प्रशासन जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि जनवरी में जो युवा 18 वर्ष पूरा कर 19वें वर्ष में पहुंच गए हैं, उनके वोट बनाने के लिए स्पेशल अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए सभी बीएलओ को हर पोलिंग सेंटर पर मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि युवा अपने वोट बनवा सकें।