भोपाल और इंदौर में चलेगी फ्रांस की अत्याधुनिक मेट्रो ट्रेन 

भोपाल और इंदौर में चलेगी फ्रांस की अत्याधुनिक मेट्रो ट्रेन 

वर्क आर्डर जारी होने की प्रक्रिया बाकी 

भोपाल। इंदौर और भोपाल में तैयार हो रही मेट्रो रेल के ट्रैक पर अत्याधुनिक फ्रांसिसी मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी। फ्रांसिसी कंपनी एल्स्टाम को भोपाल और इंदौर के लिए 156 मोविया मेट्रो कार की आपूर्ति का टेंडर मिलना तय हो गया है। मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड (एमपीएमआरसीएल) की ओर से निकाले गए टेंडर में कंपनी ने सबसे कम दरें भरी हैं, इसके बाद अब वर्क आर्डर जारी होने की प्रक्रिया बाकी रह गई है। कंपनी के अधिकारियों ने बताया मेट्रो ट्रेनों और विभिन्न प्रणालियों की आपूर्ति के लिए 3200 करोड़ रुपए का टेंडर लिया गया है। जिसके तहत भोपाल के लिए 27 और इंदौर के लिए 25 ट्रेन चलाने की जिम्मेदारी मिल रही है। इसमें ट्रेनों की स्थापना, संचालन और 15 वर्षों तक रखरखाव का काम कंपनी की ओर से किया जाएगा। इस परियोजना से इन दोनों शहरों के 57 लाख से अधिक लोगों को परिवहन सुविधा का फायदा मिलेगा।