पंजाब हर गांव में युवाओं को सरकारी नौकरियां देकर देश के लिये एक रोल मॉडल बनकर उभरा: केजरीवाल
चंडीगढ़। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि पंजाब हर गांव में युवाओं को सरकारी नौकरियां देकर देश के लिये एक रोल मॉडल बनकर उभरा है। पंजाब पुलिस में 1746 कांस्टेबलों की भर्ती के अवसर पर एक समारोह में सभा को संबोधित करते हुये, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने युवाओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से 48,000 से अधिक नौकरियां प्रदान की हैं।
उन्होंने कहा कि इस व्यापक अभियान के कारण अब पंजाब के हर गांव में कम से कम एक सरकारी कर्मचारी है, जो सभी के लिये बेहद गर्व और संतुष्टि की बात है। केजरीवाल ने युवाओं को अपना कर्तव्य कुशलतापूर्वक निभाने का आह्वान करते कहा कि यह उन सभी के लिये गर्व की बात है कि वे सबसे अनुशासित और सुशोभित पंजाब पुलिस का हिस्सा बन रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जब से आम आदमी पार्टी ने पंजाब में सत्ता संभाली है, हमारा मिशन राज्य में स्थिरता लाना, हमारे युवाओं को नशे से दूर रखना और उनके लिए बेहतर रोजगार के अवसर खोलना है, उन्होंने कहा कि वह हमारे लक्ष्यों के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। श्री केजरीवाल ने पंजाब पुलिस में 1,746 नए कांस्टेबलों में से 1,205 उम्मीदवारों को बधाई दी, जिन्हें आज नियुक्ति पत्र मिले। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ जिलों में आदर्श आचार संहिता और कुछ अन्य कारणों से शेष पत्र अभी जारी नहीं किए जा सके हैं लेकिन जल्द ही जारी किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं के लिये सार्थक नौकरी के अवसर पैदा करना सर्वोच्च प्राथमिकता है और पंजाब सरकार प्रतिभाशाली युवाओं को विभिन्न पदों पर भर्ती करने के लिये प्रतिबद्ध है।
केजरीवाल ने कहा कि जिस समय आप पार्टी ने पंजाब में सत्ता संभाली थी, उस समय कानून-व्यवस्था अपने सबसे निचले स्तर पर थी क्योंकि गैंगस्टर और अन्य असामाजिक तत्व राज्य में अपनी ताकत दिखा रहे थे। हालांकि, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के कड़े प्रयासों के कारण अब पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति देश में सबसे अच्छी है। केजरीवाल ने कहा कि पहले हालात खराब थे, लेकिन अब चीजें बदल गयी हैं और सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही हैं, जिससे पंजाब तेजी से प्रगति कर रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब राज्य में सर्वोत्तम कानून-व्यवस्था प्रदान करने में एक रोल मॉडल के रूप में उभरेगा, जिसके लिये जल्द ही एक मॉडल पेश किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस को लोगों के हितों की सुरक्षा के लिये अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे और प्रौद्योगिकी से लैस किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार का सबसे अच्छा संकेतक यह है कि राज्य सरकार ने 60,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है।
उन्होंने कहा कि इस निवेश से तीन लाख से अधिक नौकरियां पैदा होंगी, जिससे राज्य की प्रगति और लोगों की समृद्धि को बढ़ावा मिलेगा। केजरीवाल ने कहा कि अन्य पार्टियों ने राज्य को बर्बाद करने में 75 साल लगा दिये, लेकिन आप सरकार ने पिछले 2।5 साल में इसे फिर से बनाने के लिये बड़े कदम उठाये हैं, और आने वाले समय में भी प्रयास जारी रहेंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने युवाओं से देश के शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिये लगन से काम करने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि आज महान शहीद करतार सिंह सराभा का शहीदी दिवस है, जिन्होंने देश की खातिर कम उम्र में अपने प्राणों की आहुति दे दी, इसलिए हम सभी को उनके सपनों को साकार करने के लिये कड़ी मेहनत करनी चाहिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह युवाओं की भलाई सुनिश्चित करने और उनके लिये रोजगार के नये रास्ते खोलने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
मान ने कहा कि यह उनके लिये बेहद गर्व और संतुष्टि की बात है कि अब तक 48,000 से अधिक युवाओं का चयन पूरी तरह योग्यता के आधार पर इन पदों के लिये किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों को राष्ट्रीय राजनीति के केंद्र में लाने का श्रेय केजरीवाल को दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि ये क्षेत्र उनकी सरकार की शीर्ष पांच प्राथमिकताओं में हैं और इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी की भलाई और राज्य की प्रगति सुनिश्चित करने के लिये राज्य सरकार द्वारा इस दृष्टिकोण को विधिवत शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि 2022 में विधानसभा चुनावों के दौरान राज्य के लोगों को दी गयी गारंटी के अलावा, राज्य सरकार ने कई अन्य जन-समर्थक पहल भी की हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में कई ऐसे आयोजन हुये हैं, जिनमें युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरियां मिली हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह युवाओं की भलाई सुनिश्चित करने और उनके लिये रोजगार के नये रास्ते खोलने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह उनके लिये बेहद गर्व और संतुष्टि की बात है कि अब तक 48,000 से अधिक युवाओं का चयन पूरी तरह योग्यता के आधार पर इन पदों के लिये किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस की दक्षता बढ़ाने के लिये राज्य सरकार ने बल में 10,000 नये पद सृजित करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे जहां एक ओर अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी, वहीं आने वाले दिनों में युवाओं के लिये रोजगार का सृजन होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस राज्य में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिये सर्वोत्तम उपलब्ध तकनीक से लैस है और राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी सड़क सुरक्षा फोर्स सफलतापूर्वक चल रही है।