दो दिन पचमढ़ी से चलेगी सरकार, योजनाओं पर होगा मंथन

भोपाल। सीएम शिवराज अपने मंत्रिमंडल के साथ दो दिन हरी-भरी वादियों से घिरे हिलस्टेशन पचमढ़ी में मंथन करेंगे। यानि दो दिन सरकार पचमढ़ी से चलेगी। 25 मार्च को कार्यालय के अधिकांश अधिकारी पचमढ़ी पहुंच जाएंगे। यहां 26 और 27 मार्च को शिवराज मंत्रिमंडल की चिंतन बैठक होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रियों के साथ 25 मार्च को शाम सात बजे बस से रवाना होंगे।
सभी योजनाओं और कार्यक्रमों पर मंथन होगा
पचमढ़ी में सरकार दो दिन तक प्राथमिकता वाली सभी योजनाओं और कार्यक्रमों पर मंथन करेगी। इसके लिए मंत्री समूह बनाए गए हैं, जो जनता से प्राप्त सुझावों को शामिल करते हुए कार्ययोजना तैयार करेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन, कन्या विवाह, लाड़ली लक्ष्मी, गोवर्धन योजना, जल जीवन मिशन, सीएम राइज स्कूल, अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए संचालित योजना प्रधानमंत्री आवास के लिए सस्ती रेत की उपलब्धता, राशन वितरण व्यवस्था में सुधार, कर्मचारियों से जुड़ी समस्याएं सुलझाने सहित सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं को लेकर प्रस्तुतीकरण होगा। बैठक के लिए मुख्यमंत्री प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी, सचिव एम सेलवेन्द्रन सहित कार्यालय के अन्य अधिकारी पचमढ़ी जाएंगे।
मंत्रालय में भी मौजूद रहेंगे मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी
इधर, मंत्रालय में भी मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी दोनों दिन पूरे समय मौजूद रहेंगे ताकि कोई भी जानकारी की आवश्यकता हो तो तत्काल उपलब्ध हो जाए।
एक ही बस से जाएंगे
मंत्रियों के अपने साथ सिर्फ एक सहयोगी ले जाने की इजाजत दी गई है। ये सब भी अलग-अलग वाहन नहीं बल्कि एक ही बस से जाएंगे। यह बस भी मंत्रियों के साथ ही भोपाल से रवाना होगी। हालांकि, कुछ मंत्री बैठक के बाद पचमढ़ी से सीधे अपने क्षेत्र में रवाना होंगे, इसलिए उनके वाहन वहां पहुंचेंगे।
2023 के चुनाव पर होगी चर्चा
बताया जा रहा है कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य 2023 का चुनाव है. जहां सीएम शिवराज अपने मंत्रियों के साथ कमियों और कहा काम करना है इस पर विचार विमर्श करेंगे. इसके अलावा एमपी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने जो प्लान बनाया था, उस पर कितना काम हुआ है, इन विभिन्न पहलुओं पर मंत्रिमंडल में मंथन होगा. जबकि मुख्यमंत्री मंत्रियों से उनके विभागों के कामकाज की रिपोर्ट भी ले सकते हैं.
बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल के साथ सीएम शिवराज एक ही बस में रवाना होंगे. जबकि रास्ते में किसी ढाबे/होटल पर रुककर भोजन और स्वल्पाहार की व्यवस्था भी रहेगी. बताया जा रहा था कि पहले यह कार्यक्रम कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में तय किया गया था. लेकिन बाद में इसे बदल दिया गया. इसके अलावा बजट सत्र समाप्त होते ही सब रवाना होंगे. ऐसे में बजट में जो भी योजनाएं बनाई गई है, उनकी जानकारी भी मंत्रियों के जरिए पूरे क्षेत्र में पहुंचाने पर जोर रहेगा.