लेबनान में इजरायल का सफेद फॉस्फोरस से हमला, 173 नागरिक घायल हुए: रिपोर्ट में दावा

लेबनान में इजरायल का सफेद फॉस्फोरस से हमला, 173 नागरिक घायल हुए: रिपोर्ट में दावा

बेरूत, बुधवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में एक वैश्विक मानवाधिकार समूह ने दावा किया है कि इजरायल ने अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया है। इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में लगभग पांच कस्बों व गांवों में आवासीय भवनों पर सफेद फॉस्फोरस का इस्तेमाल किया है, जिससे नागरिकों को काफी हानि हुई है। इससे 173 लोग पीड़ित हुए, जिनका इलाज किया गया है।

लेबनान में सफेद फॉस्फोरस के कारण जलने की चोटों के सबूत नहीं मिले

ह्यूमन राइट्स वॉच की रिपोर्ट के मुताबिक, लेबनान में सफेद फॉस्फोरस के कारण जलने की चोटों के सबूत नहीं मिले, पर संभावित श्वसन क्षति के संकेतों का पता चला है। मानवाधिकार समर्थकों का कहना है कि आबादी वाले क्षेत्रों में विवादास्पद हथियार दागना अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत अपराध है। उधर, इस्राइल ने कहा है कि वह सफेद फॉस्फोरस का इस्तेमाल सिर्फ धुएं के परदे के रूप में करता है, नागरिकों को निशाना बनाने के लिए नहीं। सफेद-गर्म रासायनिक पदार्थ इमारतों में आग लगा सकता है और मानव हड्डी तक को जला सकता है। सफेद फॉस्फोरस ऑक्सीजन के संपर्क में आते ही धमाके के साथ फटता है। इसके धुएं का तापमाम 800 डिग्री तक जाता है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट