दिल्ली में कोरोना ने 5640 बच्चों को किया अनाथ, 273 बच्चों के सिर से मां या पिता का साया उठा

दिल्ली में कोरोना ने 5640 बच्चों को किया अनाथ, 273 बच्चों के सिर से मां या पिता का साया उठा

 नई दिल्ली 
कोविड-19 ने राजधानी दिल्ली पर किस कदर कहर बरपाया है इसका अंदाजा दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए ताजा आंकड़ों से लगाया जा सकता है। विभाग के मुताबिक कोविड-19 के दौरान दिल्ली में 5640 बच्चे अनाथ हुए हैं। उन्होंने अपने माता व पिता दोनों को खो दिया है। जबकि 273 बच्चे ऐसे हैं जिनके सिर से मां अथवा पिता किसी एक परिजन का साया उठ गया है।

सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से जवाब दिया गया है कि उन्होंने यह आंकड़ा दिल्ली के सभी जिलों मेंं कार्यरत बाल संरक्षण अधिकारी, बाल कल्याण समिति एवं एकीकृत बाल विकास योजना(आईसीडीएस) के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अन्य माध्यमों से जुटाया है।दिल्ली में अनाथ हुए अथवा माता या पिता में से किसी एक परिजन को खोने वाले बच्चों की यह जानकारी 14 जुलाई तक की है। हालांकि इन बच्चों के पुनर्वास को लेकर मांगी गई सूचना पर विभाग का कहना था कि यह जानकारी उनके अंतर्गत नहीं आती है इसलिए बाकी सवालों के जवाब के लिए इस आरटीआई को संबंधित विभाग को भेज दिया गया है।
 
दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव के कार्यालय में आरटीआई दाखिल कर पूछा गया था कि कोविड-19 के दौरान अनाथ हुए बच्चो के पुनर्वास, उनके रहने एव खाने की क्या व्यवस्था की गई है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग/ अल्पसंख्यक/ अनाथ एवं स्ट्रीय चाइल्ड के लिए दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जा रहे कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस में कितने बच्चों को दाखिला दिया गया। यह एक आवासीय स्कूल है। इस पर महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से कहा गया कि इस संदर्भ में उनके पास कोई जानकारी नहीं है। इस संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब के लिए आरटीआई को अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग/ अल्पसंख्यक कल्याण विभाग व शिक्षा निदेशालय के सूचना विभाग के अधिकारी को भेज दिया गया है।