बांग्लादेश: 22 मंजिला इमारत में भीषण आग, हेलिकॉप्टर से काबू पाने की कोशिश

बांग्लादेश: 22 मंजिला इमारत में भीषण आग, हेलिकॉप्टर से काबू पाने की कोशिश

ढाका 
बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बनानी इलाके में गुरुवार को एक 22 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई, जिसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। आग पर काबू पाने के लिए दो हेलिकॉप्टर और दमकल की गाड़ियों की मदद ली जा रही है। ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, ढाका अग्निशमन केंद्रीय नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी अताउर्रहमान ने बताया कि दोपहर करीब 12. 52 बजे एफआर टॉवर में आग लगी।  


उन्होंने बताया कि इमारत में कपड़े की कई दुकानें और इंटरनेट सेवा प्रदाता के दफ्तर मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 19 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। टीवी फुटेज में इमारत के ऊपर से गहरा धुंआ उठता नजर आ रहा है। आग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। 

इस घटना ने लोगों का ध्यान तब खींचा है जब एक महीने पहले ही ढाका के चौकबाजार इलाके में एक बिल्डिंग और केमिकल गोदाम में आग लग जाने से 70 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से अधिक लोग झुलस गए थे।