महाकाल भस्म आरती दर्शन: अब 3डी फिल्म वाली भस्म आरती के दर्शन कर सकेंगे भक्त

महाकाल भस्म आरती दर्शन: अब 3डी फिल्म वाली भस्म आरती के दर्शन कर सकेंगे भक्त

brijesh parmar

उज्जैन। महाकाल मंदिर में होने वाली विश्व प्रसिद्ध भस्म आरती बहुत जल्द एलईडी के माध्यम से थ्रीडी में नजर आएगी। जिन श्रद्धालुओं को भस्म आरती में शामिल होने की अनुमति नहीं मिल पाती, वे विभिन्न एलईडी पर चलने वाली 3डी फिल्म वाली भस्म आरती के दर्शन कर सकेंगे।

श्रद्धालुओं को दिखाई जाएगी भस्म आरती पर बनी फिल्म

महाकाल मंदिर के प्रशासक मृणाल मीना ने बताया कि मंदिर में भस्म आरती के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को 2 से 3 घंटे इंतजार के बाद नंदी हॉल से लेकर कार्तिकेय मंडपम में प्रवेश दिया जाता है। प्रतीक्षारत श्रद्धालु दो से तीन घंटे के समय में मंदिर और भस्म आरती पर बनी फिल्म श्रद्धालु देख सकेंगे। इस फिल्म का निर्माण महाकाल मंदिर समिति ने करवाया है। ये फिल्म 3डी होगी। इसमें भक्तों को लगेगा कि गर्भगृह में ही खड़े होकर आरती के दर्शन कर रहे हैं।

फिल्म दिखाने के लिए आएंगी तीन एलईडी 

महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने जानकारी दी कि थ्रीडी फिल्म दिखाने के लिए समिति द्वारा 3 एलईडी जल्द लाई जाएंगी। इसमें से कुछ मानसरोवर में इंस्टॉल होंगी, बाकी अन्य जगहों पर लगेंगी। जिनके माध्यम से महाकाल की थ्रीडी भस्म आरती दिखाई जाएगी।

आसान होंगे दर्शन, जल्द हटाएंगे बैरिकेड्स 

महाकाल मंदिर उज्जैन में गर्भगृह के सामने नंदी हॉल में खास भक्तों के बीच भी दोहरा रवैया अपनाया जा रहा है। यहां आने वाले कई श्रद्धालुओं को खास वीआइपी मानकर नंदीजी के चारों तरफ लगे बैरिकेड्स के भीतर बैठा दिया जाता है, जबकि अन्य को बैरिकेड्स के बाहर से दर्शन करने को कहा जाता है। ऐसे में इनके बीच बैरिकेड्स की बेवजह की दीवार खड़ी कर दी जाती है।

ये होना चाहिए व्यवस्था

मंदिर से जुड़े जानकारों की मानें तो नंदी जी के आसपास लगे सभी बैरिकेड्स हटाकर यहां केवल एक बैरिकेड्स ही रहने दिया जाए, जो नंदी जी के पीछे की तरफ लगा रहे। इससे पीछे का पूरा हॉल आने वाले खास मेहमानों के लिए खुला रहेगा। , सभी को बैठाकर ही दर्शन कराए जाएं, ताकि जो लोग गणेश और कार्तिकेय मंडपम से दर्शन कर रहे हैं, उन्हें बाबा की झलक आसानी से मिल जाए।

इनका कहना है
नंदी जी के आसपास लगने वाले बैरिकेड्स बहुत जल्द हटाए जाएंगे, ताकि वहां सभी के लिए एकसमान व्यवस्था रहे।
मृणाल मीना, प्रशासक महाकाल मंदिर

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट