मोहम्मद सिराज का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

मोहम्मद सिराज का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपनी तूफानी बैटिंग के लिए जानी जाती है। इस टीम के पास ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन जैसे बल्लेबाज हैं। हालांकि, रविवार को आईपीएल-2025 में गुजरात टाइटंस के सामने ये सभी फेल हो गए और हैदराबाद की टीम मुश्किल से 150 के पार जा सकी। इसका एक बड़ा कारण रहे मोहम्मद सिराज।

हैदाराबाद की टीम किसी तरह 152 रन ही बना सकी

तूफानी बल्लेबाजों से सजी हैदाराबाद की टीम इस मैच में पूरे 20 ओवरों खेलने के बाद आठ विकेट खोकर किसी तरह 152 रन ही बना सकी। अगर अंत में कप्तान पैट कमिंस नौ गेंदो पर 22 रन नहीं बनाते तो ये स्कोर भी मुश्किल था।

सिराज के प्रदर्शन से सिमटी हैदराबाद

सिराज ने इस मैच में शुरुआती ओवरों में हैदराबाद को झटके दिए और आखिरी ओवरों में भी। उन्होंने इस मैच में अपने कोटे के चार ओवरों में 17 रन देकर चार विकेट लिए। ये उनका आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। सिराज ने पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर ट्रेविस हेड को आउट किया जो आठ रन ही बना सके। अपने अगले ओवर में उन्होंने अभिषेक को आउट कर दिया जो 18 रन ही बना सके। 19वें ओवर में उन्होंने इस सीजन की खोज माने जा रहे अनिकेत वर्मा को पवेलियन की राह दिखाई।

मोहाली में भी सिराज का था अच्दा प्रदर्शन

अनिकेत ने 14 गेंदों पर 18 रन बनाए। इसी ओवर में सिराज ने सिमरजीत सिंह को आउट कर अपने चार विकेट पूरे किए। इससे पहले सिराज का आईपीएल में बेस्ट साल 2023 में पंजाब किंग्स के खिलाफ आया था। मोहाली में खेले गए उस मैच में सिराज ने आरसीबी की तरफ से खेलते हुए 21 रन देकर चार विकेट लिए थे।

2024 से हैदराबाद का दूसरा सबसे कम स्कोर

ये मैच हैदाराबाद के राजीव गांधी उप्पल स्टेडियम में खेला जा रहा जहां मेजबान टीम के फैंस रनों की बारिश की उम्मीद लेकर आए थे। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं। हैदराबाद ने दो स्कोर बनाया है वो साल 2024 से आईपीएल में पहले बल्लेबाजी करते हुए उसका दूसरा सबसे कम स्कोर है। पहले नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उसी के घर में 113 रनों पर ऑल आउट होना है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार