हैंडीक्राफ्ट एक्सपो जोधपुर: प्रदेश सरकार औद्योगिक विकास एवं उद्यमिता प्रोत्साहन के लिए कटिबद्ध: संसदीय कार्य मंत्री

हैंडीक्राफ्ट एक्सपो जोधपुर: प्रदेश सरकार औद्योगिक विकास एवं उद्यमिता प्रोत्साहन के लिए कटिबद्ध: संसदीय कार्य मंत्री

जयपुर। एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट द्वारा ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर में आयोजित हैंडीक्राफ्ट एक्सपो जोधपुर की ‘रिवर्स बायर्स सेलर मीट’ गुरुवार को संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई।

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार औद्योगिक विकास एवं उद्यमिता प्रोत्साहन के लिए कटिबद्ध होकर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा हमारी सरकार ने पहले साल में राइजिंग राजस्थान समिट का सफल आयोजन किया। उन्होंने कहा इस समिट में 35 लाख करोड़ के एमओयू हुए जिसमें से लगभग 8 लाख करोड़ रूपये के एमओयू पर कार्य प्रारंभ हो गया है।

राजस्थान निर्यात प्रोत्साहन नीति

पटेल ने कहा राजस्थान निर्यात प्रोत्साहन नीति 2024 लागू की गई है। साथ ही राजस्थान के निर्यात को 83 हजार 704 करोड़ रुपये से बढ़ाकर वर्ष 2029 तक 1.5 लाख करोड़ करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

पटेल ने कहा कि मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत देश की आर्थिक मजबूती के आधार हैं। इन पहलों से घरेलू उद्योगों को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने कहा रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं और भारत वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बन रहा है। 

राजस्थान एकीकृत क्लस्टर विकास योजना

विधि मंत्री ने कहा हस्तशिल्प, हथकरघा तथा एमएसएमई क्षेत्र के क्लस्टर्स के समग्र विकास के लिए राजस्थान एकीकृत क्लस्टर विकास योजना का शुभारम्भ किया गया है। उन्होंने कहा योजनान्तर्गत 29.83 करोड़ रूपये की लागत से 6 प्राजेक्ट स्वीकृत किए गए हैं।

मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना

पटेल ने कहा मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजनान्तर्गत 7 हजार 186 आवेदकों को 1946.84 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया और 436.82 करोड़ रुपये के ब्याज अनुदान का लाभ दिया गया। उन्होंने कहा रीको द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में 31 औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना के लिए 2 हजार 862 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। 

कांकानी में बनेगा सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग पार्क

विधि मंत्री ने कहा रीको द्वारा कांकानी औद्योगिक क्षेत्र में 41 हेक्टेयर भूमि पर सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग पार्क की स्थापना की जा रही है। उन्होंने कहा बोरानाड़ा विस्तार औद्योगिक क्षेत्र में 161.75 एकड़ पर हैण्डीक्रॉफ्ट और फर्नीचर पार्क विकसित किया गया।

पंच गौरव योजना से स्थानीय उत्पादों को मिलेगी वैश्विक पहचान

पटेल ने कहा राज्य में संतुलित और समावेशी क्षेत्रीय विकास तथा रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2024 लागू की गई है। उन्होंने कहा माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा प्री बजट संवाद में उद्यमियों के साथ चर्चा कर उनके सुझावों को बजट में शामिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा पंच गौरव योजना के तहत एक जिला एक उत्पाद का चयन कर उस उत्पाद को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा जोधपुर में वुडन फर्नीचर को पंच गौरव में शामिल किया गया है, जिससे जोधपुर के हस्तशिल्प उद्योग को वैश्विक पहचान मिलेगी।