पीओके बनेगा भारत का हिस्सा, उप्र के सीएम योगी ने बताया कब तक ?
पालघर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के पालघर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर बनेगा भारत का हिस्सा, उन्होंने इसकी समय सीमा भी बता दी है। उन्होने कहा कि आप देखना चुनाव बाद पीएम मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के अगले 6 महीने के अंदर, पाक अधिकृत कश्मीर भी भारत का हिस्सा होगा।
हम अपने दुश्मनों की पूजा थोड़े करेंगे
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, हम अपने दुश्मनों की पूजा थोड़े करेंगे। कोई हमारे लोगों को मारेगा तो हम वही करेंगे, जिसका वह हकदार है और अब वह हो रहा है। अब तो पाक अधिकृत कश्मीर को बचाना मुश्किल हो रहा है।
आतंकवाद पर कांग्रेस को घेरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि देश में जब कांग्रेस की सरकार थी, तब मुंबई में आतंकी हमले होते थे और लोग आतंकवादी सीमा पार के हैं, बताकर पल्ला झाड लेते थे। अरे सीमा पार के हैं तो आपकी मिसाइल कब के लिए है। उन्होंने कहा कि जैसे पीएम मोदी ने एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान को सबक सिखाया और अंदर घुसकर आतंकवाद को तबाह कर दिया। ब्रिटेन के एक बड़े समाचार पत्र ने ये लिखा कि पाकिस्तान में पिछले तीन साल में जितने बड़े आतंकवादी थे वो एक-एक करके मारे गए और मारने वालों में भारत की एजेंसियों का हाथ है।