कार्य क्षेत्र में सकारात्मकता से ला सकते है बड़ा बदलाव: सचिव

कार्य क्षेत्र में सकारात्मकता से ला सकते है बड़ा बदलाव: सचिव

शारीरिक शिक्षक जय सिंह ने बनवाया एक करोड़ की लागत से खेल मैदान

एमजीजीएस प्रिंसिपल आबदा फातिमा ने बदली विद्यालय की तस्वीर

जयपुर। स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन ने कहा कि हम अपने कार्य करने के तरीक में सकारात्मकता का समावेश करे तो किसी भी क्षेत्र मेें बहुत बड़ा बदलाव ला सकते है। लोग ठान लें तो अपने संस्थान को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बदल कर दूसरों के लिए नायब उदाहरण पेश कर सकते है। यह बात श्री जैन सोमवार को प्रदेश के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को मोटिवेट करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की गई मासिक वेबिनार सीरीज ‘बात आपकी हमारी’ के दूसरे एपिसोड के दौरान कही।

शासन सचिव ने इस एपिसोड में झुंझुनू जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पिलानी देवरोड के शारीरिक शिक्षक श्री जय सिंह और बीकानेर में राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खारी चारणान की प्रिंसिपल आबदा फातिमा से रूबरू कराया। एपिसोड में झुंझुनू जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पिलानी देवरोड के शारीरिक शिक्षक श्री जय सिंह ने द्वारा अपने स्कूल में एक करोड़ रुपये की लागत से वॉलीबाल, फुटबाल, बास्केटबाल और जिम जैसी खेल सुविधाओं से युक्त स्टेडियम बनवाने और विद्यालय ही नहीं पूरे क्षेत्र में खेलों के प्रति लगाव का माहौल तैयार करने की कहानी बताई गई। इसी प्रकार बीकानेर में राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, खारी चारणान की प्रिंसिपल आबदा फातिमा द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के इस विद्यालय में डिजिटल लाइब्रेरी, ग्रीनरी और बच्चों को ‘इंग्लिश कम्यूनिकेशंस‘ सिखाने जैसे  प्रयासों के बारे में बताया।

शासन सचिव श्री जैन ने इस माह के इन दो स्टार्स टीचर्स से संवाद करते हुए इनके कार्यों को प्रेरणास्पद बताया। वेबिनार में बीकानेर शिक्षा निदेशालय से स्टाफ ऑफिसर डॉ. अरुण शर्मा ने शिक्षकों मोटिवेट करते हुए कहा कि वे अपने विद्यालय में प्रतिदिन कुछ नया करने की सोच के साथ विद्यार्थियों से आत्मिक रिश्ता बनाएं।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट