बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर एवं भरतपुर में स्थापित होंगे उद्यानिकी ग्राह्य परीक्षण केन्द्र, मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी 

बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर एवं भरतपुर में स्थापित होंगे उद्यानिकी ग्राह्य परीक्षण केन्द्र, मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी 

जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में उद्यानिकी विकास की विपुल संभावनाओं को देखते हुए बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर एवं भरतपुर में उद्यानिकी ग्राह्य परीक्षण केन्द्र (Adaptive Trial Center) खोलने तथा इन केन्द्रों के संचालन के लिए आवश्यक पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।

      प्रस्ताव के अनुसार, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर एवं भरतपुर में क्रमबद्ध रूप से ग्राह्य परीक्षण केन्द्रों की स्थापना की जाएगी तथा 30 करोड़ रूपए की लागत से 3 वर्षों में इन केन्द्रों पर विभिन्न सुविधाएं विकसित की जाएगी। साथ ही, प्रत्येक केन्द्र के संचालन के लिए उप निदेशक (अनुसंधान), कृषि अनुसंधान अधिकारी-उद्यान, कृषि अनुसंधान अधिकारी-कीट, कृषि अनुसंधान अधिकारी-पौध व्याधि, सहायक कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक तथा वरिष्ठ सहायक के एक-एक पद सृजित किए जाएंगे। कुल 28 पद सृजित किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट वर्ष 2023-24 में इस संबंध में घोषणा की गई थी।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट