प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025: विश्व की जानी- मानी हस्तियों का स्वागत करेगा राजस्थान
प्रवासी राजस्थानी आनंद राठी, महावीर सिंघवी, डॉ. बिनोद चौधरी सहित कई नामचीन लोग शोभा बढ़ाएंगे
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर आयोजित किए जा रहे प्रवासी राजस्थानी दिवस कार्यक्रम में विश्व की जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी। विशिष्ट अतिथि के लिए देश-विदेश के उद्योगपतियों और प्रवासी राजस्थानियों को आमंत्रित किया गया है।
राजधानी जयपुर में 10 दिसंबर को होने वाले इस आयोजन में प्रवासी भारतीय सम्मान 2023 से सम्मानित शारदा ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और मैनेजिंग पार्टनर अमित लाठ, नेशनल यूएस-इंडिया चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा राजस्थान फाउंडेशन न्यूयार्क चैप्टर की अध्यक्ष डॉ. पूर्णिमा वोरिया, ऑल इंडिया मारवाड़ी फेडरेशन, नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. पवन गोयनका और राजस्थान फाउंडेशन सऊदी अरब चैप्टर के अध्यक्ष विजय सोनी शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम में आनंद राठी सिक्योरिटीज़ प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन आनंद राठी, भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव महावीर सिंघवी, और सीजी कॉर्प ग्लोबल के चेयरमैन डॉ. बिनोद चौधरी भी शामिल होंगे।
bhavtarini.com@gmail.com

