राज्य महिला आयोग अध्यक्ष ने चूरू में किया महंगाई राहत कैंप का अवलोकन
जयपुर। राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती रेहाना रियाज चिश्ती ने सोमवार को चूरू जिले के झारिया गांव में आयोजित महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान का अवलोकन कर लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
श्रीमती चिश्ती ने कहा कि यह गारंटी कार्ड आपके पास होने का मतलब है कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने आपको योजना में निर्धारित लाभ देने की गारंटी दी है। यह देश और दुनिया की पहली सरकार है जो अपने लोगों को इस तरह कैंप लगाकर योजनाओं में लाभ की गारंटी दे रही है। उन्होंने महंगाई राहत कैम्प में सम्मिलित राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि राज्य की संवेदनशील सरकार आमजन के हितार्थ एवं सुरक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत है तथा राज्य सरकार का उद्देश्य आमजन को सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत प्रदेश की जनता को अपना परिवार मानते हुए एक जागरुक अभिभावक की तरह काम कर रहे हैं ताकि कोई भी अपनी तकलीफ में खुद को अकेला नहीं समझे और राज्य सरकार को अपने साथ खड़ा पाए।