जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट 2025 का किया उद्घाटन

जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट 2025 का किया उद्घाटन

जयपुर। वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट 2025 शनिवार सुबह होटल क्लार्क्स आमेर में शुरू हुआ। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने उद्घाटन समारोह में दीप प्रज्ज्वलित कर फेस्ट का विधिवत शुभारंभ किया और जनसमूह को संबोधित किया।

उद्घाटन अवसर पर मंत्री रावत ने कहा कि फेस्ट की शुरुआत योग साधना से हुई है, जो हमारी भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है। हमारे शास्त्रों में निरोगी काया को सबसे जरूरी माना गया है। आज के समय में योग और ध्यान का महत्व और भी बढ़ गया है।

रावत ने कहा कि वर्तमान में हर वर्ग, विशेषकर युवाओं का अधिकांश समय स्क्रीन पर व्यतीत हो रहा है, जिससे अनेक शारीरिक और मानसिक विकार उत्पन्न हो रहे हैं। ऐसे में वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस जैसे आयोजन लोगों को इन विकारों से दूर रखकर मानसिक शांति और संतुलित जीवन की ओर प्रेरित करने में अत्यंत सहायक सिद्ध होंगे।

जल संसाधन मंत्री ने कहा कि भारतीय युवा ऊर्जा आज अपने कौशल और प्रतिभा से विश्व पटल पर शीर्ष स्थान बना रही है। उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए जा रहे महत्वपूर्ण निर्णयों का भी उल्लेख किया।

रावत ने जल और स्वास्थ्य के आपसी संबंध पर जोर देते हुए कहा कि हेल्थ और वेलनेस का सीधा संबंध जल से है। राज्य सरकार प्रदेश के अंतिम छोर तक पर्याप्त जल उपलब्ध कराने की दिशा में आगे बढ़ी हैं। पूर्वी राजस्थान के 17 जिलों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के कार्यों की गति तेजी से बढ़ी है, जिससे भविष्य में जल उपलब्धता सुदृढ़ होगी।

समारोह के दौरान रावत ने बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) के अंतर्गत डमी पर सीपीआर का प्रशिक्षण भी लिया और आमजन से ऐसे प्रशिक्षण लेने का आह्वान किया, ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में जीवन रक्षा संभव हो सके।

इस अवसर पर संस्कृति युवा संस्था के संस्थापक पंडित सुरेश मिश्रा, मैनेजमेंट गुरु एन. रघुरामन, योगाचार्य ढाकाराम,  फेस्ट के फाउंडर मुकेश मिश्रा सहित हेल्थ एवं वेलनेस क्षेत्र के अनेक विशेषज्ञ उपस्थित रहे। यह आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट एवं संस्कृति युवा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

फेस्ट में देश-विदेश से आए एक्सपर्ट्स, हेल्थ इनोवेटर्स, फिटनेस लीडर्स और हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स “मन, शरीर और आत्मा” के संतुलन विषय पर लोगों को जागरूक और प्रेरित कर रहे हैं। यह आयोजन स्वास्थ्य, योग, जीवनशैली और जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर समाज को नई दिशा देने का कार्य कर रहा है।