आइजोल में बोले राहुल गांधी, मणिपुर जल रहा है, प्रधानमंत्री इजराइल की चिंता में डूबे हैं

आइजोल। राहुल गांधी सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर मिजोरम पहुंचे। आगामी चुनाव को देखते हुए राहुल ने यहां एक जनसभा को संबोधित किया। राहुल ने मणिपुर की घटनाओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मणिपुर जल रहा है। सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसकी चिंता नहीं है। वे इजराइल की चिंता में डूबे हुए हैं।
इससे पहले राहुल ने पांच किमी लंबी पदयात्रा निकाली। राहुल ने चानमारी से पदयात्रा शुरु की, जो ट्रेजरी स्वायर पर खत्म हुई। इस दौरान राहुल ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की। इस दौरे से राहुल मिजोरम की जनता खासतौर पर युवाओं को साधने का प्रयास करेंगे।
मणिपुर दो हिस्सों में बंट गया
राहुल ने कहा के कुछ महीने पहले मैं मणिपुर गया था। मणिपुर के विचार को भाजपा ने खत्म कर दिया है। अब यह एक राज्य नहीं बल्कि दो राज्य हैं। लोगों की हत्या कर दी गई है, महिलाओं से छेड़छाड़ की गई है लेकिन प्रधानमंत्री को वहां यात्रा करना महत्वपूर्ण नहीं लगता। राहुल गांधी ने कहा कि जीएसटी छोटे और मध्यम व्यवसायों को खत्म करने के लिए बनाया गया है, यह भारत के किसानों को कमजोर करने के लिए बनाया गया है। आप सभी जानते हैं कि नोटबंदी का क्या हुआ। यह हमारे प्रधानमंत्री का ऐसा आइडिया था जिससे देश को काफी नुकसान हुआ। इससे देश की अर्थव्यवस्था आज तक ठीक नहीं हुई है। राहुल ने आगे कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था को विकसित करने के लिए प्रधानमंत्री की रणनीति को समझना चाहते हैं, तो इसे एक शब्द अडानी में संक्षेपित किया जा सकता है। सब कुछ एक व्यवसायी की मदद के लिए बनाया गया है।