प्रभारी मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री श्री ङ्क्षसह ने किया रोजगार मेला में युवाओं को किया संबोधित
awdhesh dandotia
मुरैना। प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री नारायण ङ्क्षसह कुशवाह ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को उद्योग धंधे स्थापित कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होने कहा कि ऐसे युवा जिनके पास स्वयं के हुनर है वे सरकार से उद्योग धंधा लगाने के लिए ऋण लेकर स्वयं के उद्योग लगाये। उन्होने कहा कि युवा रोजगार लेने वाले नही, रोजगार देने वाले बने। स्वास्थ्य मंत्री रूस्तम ङ्क्षसह ने कहा कि कृषि उद्यमी योजना के अंतर्गत कृषक युवाओं को सरकार 50 हजार रूपये से लेकर 2 करोड़ रूपये तक के ऋण उपलब्ध करा रही है। प्रभारी मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने पॉलीटेक्निक कालेज में आयोजित रोजगार मेला गत शनिवार को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर महापौर अशोक अर्गल, जिपंअध्यक्ष श्रीमती गीता हर्षाना, भाजपा जिलाध्यक्ष अनूप ङ्क्षसह भदौरिया, कलेक्टर भरत यादव, जिपं सीईओ सुश्री सोनिया मीणा सहित बडी संख्या में आये बेरोजगार युवा कंपनियों के संचालकगण, अधिकारियों सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री नारायण ङ्क्षसह कुशवाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। उन्होने कहा कि युवा स्वयं के धंधे व्यवसाय,उद्योग खोले इसके पूर्व उन्हें अच्छे हुनर प्राप्त करने की जरूरत है इसके लिए सरकार ने कौाल विकास केन्द्र खोले है। आईटीआई में तकनीकी ज्ञान की कई छोटी छोटी ब्रांच शुरू की है। गरीब छोटे वर्ग के युवाओं के लिए सरकार ने कल कारीगर एमपीसीवेट की एक अभिनव पहल की है जो जरूरत मंदो की सेवा के लिए संपूर्ण प्रदेश में कुशल कारीगर को एक ऑनलाइन प्लेटफार्म प्रदान कर रहा है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में बामौर के अलावा सीतापुर पीपरसेवा उद्योग केन्द्र विकसित किये जा रहे है।

उन्होने कहा कि रोजगार मेला में विभिन्न कंपनियों के संचालक गण आये है, हम उनका स्वागत करते है और उनसे अनुरोध करते है कि योग्यता के अनुसार अधिक से अधिक यहां के युवाओं का चयन नौकरी के लिए करे। उन्होने मौके पर युवाओं से भी आगृह किया कि वे आगे भी अपनी पढाई जारी रखे ताकि वे और ऊपर उठकर अच्छे उद्योगों व्यवसायों से जुड सके। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री रूस्तम ङ्क्षसह ने युवाओं को जोर देकर कहा कि वे अच्छे हुनर पाकर स्वयं के उद्योग धंधे खोले। सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी। उन्होने मौके पर आईटीआई प्राप्त युवाओं से हाथ उठवाने को कहा तो अधिकांश युवाओं ने हाथ उठाये, इससे यह प्रतीत हो रहा था कि आईटीआई प्राप्त युवा जिले में ज्यादा है उन्होने इन युवाओं से कहा कि वे स्वयं के उद्योग धंधे खोले। उन्होने देश के प्रसिद्ध उद्योगपति अम्बानी का उदाहरण देते हुए कहा कि आज से कोई 6 दशक पहले वे पेट्रोल पंप पर कार्य किया करते थे आज अंबानी ग्रुप विश्व में नाम रखता है। हिन्दुस्तान में भी पहले नम्बर पर है। वे हजारो लोगों को रोजगार से जोड़ रहे है। ऐसे अंबानी ग्रुप से हमे प्रेरणा लेना चाहिए।
उन्होने कहा कि युवाओं में आगे बढने का जज्बा है वे उद्योग खोलने की मानसिकता बनाये, सरकार पूरा सहयोग कर रही है। श्री ङ्क्षसह ने कहा कि मुरैना जिले में दो और स्थानों को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है इसमें सीतापुर औद्योगिक क्षेत्र में स$डको,टंकियों का निर्माण कार्य हो चुके है। दो तीन कंपनियों को जगह भी आवंटित कर दी गई है। इसी तरह ानिमंदिर के रास्ते पर पीपरसेवा क्षेत्र को औद्योगिक दृष्टि से विकसित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि यहां के युवाओं को रोजगार से जोडने के लिए कंपनियां आई है। आप सभी कंपनियों से जुडे और जुड़कर तकनीकी ज्ञान प्राप्त करें, आगे भी ािक्षा प्राप्त करें। उन्होने कहा कि 4 अगस्त को बहुत बड़ा रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है। इसमें मुख्यमंत्री स्वयं उपस्थित होकर ऑनलाइन सीधा प्रसारण कार्यक्रम के दौरान युवाओं को संबोधित करेंगे। इसका भी लाभ युवा वर्ग उठाये।
रोजगार मेले में 1247 युवाओं को मिला जॉव का ऑफर
शा.पोलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में जिला स्तरीय मेगा जॉब फेयर में 15 कम्पनियों ने हिस्सा लिया। इसमें पंजीयन कराने वाले 3 हजार 150 युवकों में से 1247 को रोजगार देने में कम्पनियों ने रूचि दिखाई है। इन को 4 अगस्त को आयोजित होने वाले जॉव फैयर में नियुक्ति पत्र दिये जायेगे। रोजगार मेला में 468 लोगो ने कौशल विकास प्रािक्षण में रूचि दिखाई उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था की जायेगी। इसके साथ ही कॉलेज के विद्याॢथयों को उच्च शिक्षा ऋण के बारे में जानकारी दी गई।
जौरा में प्रभारी मंत्री ने ढाई करोड के कार्यों का किया भूमि पूजन
मुरैना/जौरा। जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने जौरा नगरीय क्षेत्र के विकास कार्यों के लिये ढाई करोड के कार्यों का भूमि पूजन किया गया।
रविवार को शाम 5:30 बजे के लगभग जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह द्वारा नगर परिषद के तत्वाधान में आयोजित भूमि पूजन के तहत तिकोनिया पार्क पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों स्व. रामचरण मिश्र, बंसतीलाल, काशीराम की स्मारिका स्थल का विधिवत भूमि पूजन किया गया। तत्पश्चात यही पर निकाय के एम.एस.रोड व इस्लामपुरा के नवीन नाला, प्रधानमंत्री आवास के लिये सडक निर्माण सहित नगर परिषद के अन्य वार्डों में निर्माण कार्यों सहित ढाई करोड के विकास कार्यों का भी भूमि पूजन किया गया। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती उषा सुनील सिंघल द्वारा साढे तीन वर्ष में नगर में कराऐ गये जनहित के कार्यों की जानकारी देते हुए नगर विकास के कार्य कराने की बात कही। भूमि पूजन के कार्यक्रम में विधायक सूबेदार सिंह रजोधा, सोसायटी अध्यक्ष सूरज रजोधा, मण्डल अध्यक्ष सगुन जैन, विधायक प्रतिनिधि सुनील सिंघल, सीएमओ रामप्रकाश जगनेरिया, उपयंत्री रिषीकेश शर्मा, निकाय कर्मचारी, पार्षदगण, नागरिक, भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा प्रशासनिक अफसरो में एसडीएम राजन नाडिया, टीआई दीप सिंह सेंगर, आरआई सतेन्द्र पाण्डे, रामकुमार शर्मा, एसडीओपी पी एस मेहरा, राधामोहन शर्मा, प्रकाश त्याी, कमलेश कुशवाह, डॉ. आशाराम कुशवाह, डॉ. मुरारी त्यागी, वासुदेव शर्मा आदि उपस्थित थे।
11 बजे आना था आऐ साढे पांच बजे
प्रभारी मंत्री के जौरा आने का समय नागरिको को 11 बजे का दिया गया। लिहाजा 12 बजे तक काफी संख्या में महिलाऐ, पुरूष कार्यक्रम स्थल पर आ बैठे। साढे पांच बजे जब प्रभारी मंत्री आऐ तब तक आधी भीड जा चुकी थी। गर्मी से परेशान लोग मंत्री की लेट लतीफी को बेहद कोसते नजर आऐ।