राहुल गांधी इच्छाधारी चुनावी हिंदू: नरोत्तम मिश्रा
भोपाल। राहुल गांधी की अगुआई में कांग्रेस की देशव्यापी 'भारत जोड़ो यात्रा' जल्द ही शुरू होने वाली है। इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी 16 दिन मध्य प्रदेश में रहेंगे। राहुल गांधी की यह यात्रा प्रदेश के छह जिलों से होकर गुजरेगी और इस दरमियान राहुल नर्मदा व शिप्रा में स्नान के अलावा उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन व पूजा-अर्चना भी करेंगे। इसे लेकर प्रदेश के गृहमंत्री व भाजपा नेता डा. नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है और राहुल गांधी को इच्छाधारी चुनावी हिंदू बताया है।
यह भी पढ़ें
पोर्टल तैयार, प्राकृतिक खेती के लिए किसान करें पंजीयन, जानिए पूरी प्रक्रिया
चुनाव आता है, वो इस तरह के उपक्रम करने लगते हैं
मंगलवार सुबह नियमित प्रेस ब्रीफिंग के दौरान जब एक पत्रकार ने नरोत्तम से इस बारे में उनकी प्रतिक्रिया लेनी चाही तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी चुनावी हिंदू हैं, इच्छाधारी हिंदू हैं। जैसे ही चुनाव आता है, वो इस तरह के उपक्रम करने लगते हैं। उन्होंने राहुल गांधी पर झूठे चुनावी वादे करने का भी आरोप लगाया और गुजरात में किसानों की कर्जमाफी संबंधी उनके बयान को लेकर कहा पंजाब और राजस्थान में भी उन्होंने ऐसा वादा किया था लेकिन हुआ क्या!
यह भी पढ़ें
किसान के लिए किफायती और जमीन-फसल के लिए लाभकारी नीम खाद, जानिए कैसे
चुनाव आने पर राहुल जी सिर्फ झूठे वादे करते हैं
मध्य प्रदेश की ही बात करे तो यहां पिछले विधानसभा चुनाव में भी राहुल जी ने 10 दिनों में किसानों का 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने का वादा किया था और कहा था कि नहीं कर पाए तो मुख्यमंत्री बदल देंगें। क्या एक भी किसान का दस दिन में कर्जा माफ हुआ था? मुख्यमंत्री तो नहीं बदल पाए, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जरूर बदल गए। ऐेसी घोषणा उन्होंने उत्तर प्रदेश में भी की थी और उसका नतीजा यह हुआ कि भाई-बहन को सिर्फ दो ही सीटें आईं। चुनाव आने पर राहुल जी सिर्फ झूठे वादे करते हैं और गुजरात के साथ पूरे देश की जनता यह अच्छी तरह जानती है।
यह भी पढ़ें
सब्जी की खेती कर देगी मालामाल, जानिए सितंबर के महीने करें कौन सी खेती
गौरतलब है कि नरोत्तम मिश्रा राहुल गांधी की प्रस्तावित भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पहले भी तंज कसते रहे हैं। वह कह चुके हैं कि फिलहाल कांग्रेस में जिस तरह भगदड़ की स्थिति है, उसे देखते हुए राहुल को पहले 'कांग्रेस जोड़ो यात्रा' शुरू करनी चाहिए।