राजस्‍थान विधानसभा: प्रश्‍नकाल में सभी प्रश्‍नों पर चर्चा

राजस्‍थान विधानसभा: प्रश्‍नकाल में सभी प्रश्‍नों पर चर्चा

राजस्‍थान विधानसभा में सोमवार को प्रश्‍नकाल में सभी तारांकित प्रश्‍नों पर चर्चा हुई। विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने प्रश्‍नकाल के निर्धारित समय में सभी प्रश्‍नों पर चर्चा कराई। विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. जोशी की इस पहल से प्रश्‍न काल की देश की विधानसभाओं में राजस्‍थान विधान सभा की अनूठी पहचान बनी है।
प्रश्‍नकाल में अवरोध की स्थिति बनने पर विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. जोशी मध्‍यस्‍थता कर प्रश्‍नों और जवाबों का विश्‍लेषण सरल तरीके से प्रस्‍तुत कराने में मंत्रीगण और विधायकगण की मदद करते है।
पन्‍द्रहवीं राजस्‍थान विधान सभा के अष्‍टम सत्र में राजस्‍थान विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने प्रश्‍न काल में सभी तारांकित प्रश्‍नों पर सदन में चर्चा कराने के लिए नई व्‍यवस्‍थाएं की है। प्रश्‍न काल के दौरान सदन में मौजूद नहीं होने वाले पक्ष और प्रतिपक्ष के  विधायकगण के तारांकित प्रश्‍न भी विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. जोशी ने समय और स्थिति के अनुसार स्‍वयं किये।

विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि पन्‍द्रहवीं राजस्‍थान विधानसभा के अष्‍टम सत्र में 15,17 व 28 फरवरी और 1,2,3 व 15 मार्च को प्रश्‍नकाल में निर्धारित प्रश्‍न सूची के सभी प्रश्‍नों पर सदन में चर्चा हुई।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट