दूसरे दिन भी धड़ाम हुआ शेयर बाजार, दो दिन से जारी सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट

नई दिल्ली, एक ओर जहां कनाडा और भारत के बीच जारी तनाव जोर पकड़ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर भारतीय शेयर बाजार के टूटने का सिलसिला जारी है। बीते कारोबारी दिन बुधवार को बड़ी गिरावट देखने के देखने के बाद गुरुवार का दिन भी शेयर बाजार के लिए खराब साबित हो रहा है। जहां सेंसेक्स में 570 अंकों की गिरावट देखने को मिली, तो नहीं निफ्टी भी 159 अंक से ज्यादा फिसल गया। इस गिरावट के चलते शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों को 3.6 लाख करोड़ रुपये डूब गए।
बीएसई सेंसेक्स 570.60 अंक का गोता लगाकार 66,230.24 और एनएसई निफ्टी 159.05 अंक टूटकर 19,742.35 अंक पर बंद हुआ। इसके साथ ही अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया दो पैसे मजबूत होकर 83.09 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यहां बता दें कि बीते कारोबारी दिन बुधवार को भी सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट आई थी और सेंसेक्स 800 अंक तक टूट गया था।
निवेशकों ने एक झटके में गवां दी इतनी दौलत
शेयर बाजार में गिरावट भरे इन दो दिनों में ही निवेशकों की संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा डूब गया है। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन पर गौर करें तो दो दिन पहले बीएसई एमकैप 323.01 लाख करोड़ रुपये था, जो कि बुधवार को कम होकर 320.51 लाख करोड़ पर आ गया था। वहीं गुरुवार को अब तक दर्ज की गई गिरावट के बाद ये फिसलकर 319.41 करोड़ रुपये पर आ गया है। इस हिसाब से देखें तो शेयर बाजार निवेशकों के 3.6 लाख करोड़ रुपये महज दो दिनों के भीतर ही स्वाहा हो गए हैं।
विदेशी निवेशकों ने जमकर की बिकवाली
स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बीते कारोबारी सत्र के दौरान 3,111 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 573 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जिसका असर भी शेयर बाजार पर दिखाई दे रहा है। भारतीय शेयर बाजार ही नहीं बल्कि ग्लोबल मार्केट्स में भी गिरावट देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई सूचकांक 1.26 फीसदी, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.51 फीसदी, हांगकांग का हैंग सेंग 1.32 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.47 फीसदी गिर गया।