वोडाफोन लाया 1,699 रुपये का नया प्लान, 1 साल के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा
नई दिल्ली
टेलिकॉम कंपनियों के डेटा प्लान्स को लेकर बीच हो रही टक्कर खत्म नहीं हुई थी कि अब annual plans को लेकर नया वॉर छिड़ गया है। भारती Airtel और BSNL के बाद अब वोडाफोन एक और सालाना प्लान ले आया है। इस प्रीपेड प्लान की कीमत 1699 रुपये है। एक साल की वैधता वाले इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड लॉकल व एसटीडी कॉलिंग बिना किसी FUP लिमिट के मिलेगी। वोडाफोन के सामान्य अनलिमिटेड प्लान में 250 वॉयस मिनट प्रतिदिन की लिमिट होती है।
कॉलिंग के अलावा 1,699 रुपये वाले प्लान में 100 एसएमएस प्रतिदिन और हर दिन 1 जीबी डेटा दिया जाएगा। प्रतिदिन की डेटा लिमिट पार हो जाने के बाद यूजर्स को 1 MB के लिए 50 पैसे चार्ज किए जाएंगे। 365 दिन की वैधता के साथ ग्राहक Vodafone Play सर्विस का लाभ भी उठा सकते हैं। वोडाफोन प्ले के जरिए स्मार्टफोन पर फिल्में और टीवी शो देखें जा सकते हैं।
एयरटेल का 1,699 वाला प्लान
एयरटेल के 1699 रुपये वाले प्लान में भी एक साल की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा हर दिन 1 जीबी डेटा, 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है।
Reliance Jio का 1,699 वाला प्लान
एयरटेल और वोडाफोन की तरह रिलायंस जियो का प्लान भी 365 दिन की वैधता के साथ आता है, हालांकि जियो इन दोनों ही कंपनियों से ज्यादा डेटा ऑफर करती है। जियो के प्लान में 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है।