प्रदेश में महिलाओं और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए योजनाओं का हो सफलतापूर्वक क्रियान्वयन: महिला एवं बाल विकास, शासन सचिव
जयपुर। महिला एवं बाल विकास, शासन सचिव महेन्द्र सोनी की अध्यक्षता में समेकित बाल विकास (आईसीडीएस) के नवनियुक्त बाल विकास परियोजना एवं सहायक बाल विकास परियोजना अधिकारियों का 21 दिवसीय विभागीय संस्थानिक प्रशिक्षण सोमवार से जयपुर स्थित हरिशचन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान (एचसीएम रीपा) में शुरू हुआ।
महिला एवं बाल विकास, शासन सचिव सोनी ने उद्घाटन सत्र में नव-नियुक्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों (सीडीपीओ/सहायक सीडीपीओ) का आईसीडीएस में स्वागत करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण केवल जानकारी देने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह आपको संवेदनशील प्रशासनिक नेतृत्व के लिए तैयार करने की प्रक्रिया है।
शासन सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में एवं उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के निर्देशन में प्रदेश में महिलाओं और बच्चों के सर्वांगीण विकास की नवाचारपूर्ण योजनाओं, कार्यक्रमों और अभियानों का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन कर, राजस्थान ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
सोनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त करने से पूर्व, विभाग ने राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा 2025 में देश में पहला स्थान प्राप्त किया था। इसके साथ ही राष्ट्रीय पोषण माह 2024 में चौथे स्थान से शानदार सुधार करते हुए, इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह 2025 (17 सितम्बर से 16 अक्टूबर 2025) में द्वितीय स्थान हासिल किया है। जिससे राजस्थान राष्ट्रीय स्तर पर महिला एवं बाल विकास की योजनाओं में अग्रणी प्रदेश बन गया है।
शासन सचिव ने नव नियुक्त सीडीपीओ को प्रेरित करते हुए कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है, एक्टिव और अपडेटड रहकर अन्य विभाग के साथ समन्वय कर, कार्यकर्ताओं का मनोबल मजबूत कर विभागीय योजनाओं के लिए अपने आप को समर्पित करें। कोई भी पात्र लाभार्थी सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए।
निदेशक आईसीडीएस वासुदेव मालावत ने कहा कि आईसीडीएस द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन विभाग के अधिकारियों की निरंतरता, समझ, ईमानदारी और कार्य करने की लगन के चलते संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि परियोजना अधिकारी के रूप में आप केवल मॉनिटरिंग ही नहीं बल्कि सम्बलन के रूप में अपने अधीनस्थ कार्मिकों व मानदेय कर्मियों के साथ बेहतर तालमेल रखकर लाभार्थी तक अपनी सेवाएं देनी है।
इस अवसर पर शिप्रा शर्मा उप निदेशक रीपा, उप निदेशक (प्रशिक्षण) आईसीडीएस, बनवारी लाल सिनसिनवार, उप निदेशक पोषाहार, डॉ. मंजू यादव, उप निदेशक (आईईसी) डॉ. धर्मवीर मीणा, संयुक्त परियोजना समन्वयक ओ.पी. सैनी, कोर्स डायरेक्टर श्रीमती मीनाक्षी खंगारोत, नोडल अधिकारी हनुमान गौतम, सहायक निदेशक प्रशिक्षण जिज्ञासा शर्मा आदि उपस्थित रहे।
bhavtarini.com@gmail.com

