मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर दंपती के घर मिली 5.50 करोड़ की काली कमाई 

मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर दंपती के घर मिली 5.50 करोड़ की काली कमाई 

सीओडी कालोनी में डेढ़ करोड़ के दो भूखंड, एलआईसी में 5.68 लाख रुपए का निवेश 

praveen namdev

जबलपुर। जबलपुर में ईओडब्ल्यू की टीम ने बुधवार सुबह 5.50 बजे डॉक्टर दंपती के घर छापा मारा। दोनों मेडिकल कॉलेज जबलपुर में प्रोफेसर हैं। छापे में उनकी अब तक कुल आय 3.15 करोड़ रुपए होती है, लेकिन शुरुआती आकलन में ही 5.50 करोड़ की प्रॉपर्टी मिली। ये राशि 12 से 15 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है। दंपती की कमाई के हिसाब से उनका आलीशान मकान देखकर ईओडब्ल्यू की टीम भी दंग रह गई।

यह भी पढें...

अरुण यादव के ट्वीट से कांग्रेस में खलबली, राजनीतिक गलियारों में चर्चा

डॉ. तृप्ति गुप्ता मेडिकल यूनिवर्सिटी में प्रभारी परीक्षा नियंत्रक रह चुकीं है। अभी वे मेडिकल कॉलेज जबलपुर में प्रोफेसर हैं। उनके पति प्रोफेसर अशोक साहू भी वहीं पदस्थ हैं। मेडिकल यूनिवर्सिटी में छात्रों को पास-फेल करने के घोटाले का खुलासा होने के समय वह यूनिवर्सिटी में ही पदस्थ थीं। जांच टीम से नजदीकी के चलते वह भी कुछ लोगों के निशाने पर थी। इस प्रकरण से जोड़कर ये कार्रवाई देखी जा रही है। तीन महीने पहले प्रोफेसर दंपती के खिलाफ ईओडब्ल्यू में शिकायत हुई थी। सुबह सर्चिंग की कार्रवाई की गई। टीम के जगाने पर पहले उन्होंने अपने वकील से बात कराई। इसके बाद गेट खोला।

यह भी पढें...

पेट्रोल बम से भोपाल को दहलाना चाहते थे आतंकी, कोलकाता से जुडा तार

2400 स्क्वेयर फीट में करोड़ों का मकान
2400 स्क्वेयर फीट में करोड़ों की लागत से बना आलीशान मकान का कुछ समय पहले ही तैयार हुआ है। प्रोफेसर दंपती ने सामने फुटपाथ की 500 स्क्वेयर फीट जमीन पर भी अवैध कब्जा कर उसे निजी गार्डन बना लिया है। मकान की भव्यता देख टीम भी चकरा गई। ईओडब्ल्यू के एसपी देवेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि डीएसपी मनजीत सिंह की अगुवाई में निरीक्षक धामी सहित 14 लोगों की टीम ने सुबह धनवंतरी नगर स्थित प्रोफेसर दंपती के एमआईजी-516 नंबर के मकान पर दबिश दी।

यह भी पढें...

अब हर घर भगवा घर-घर भगवा अभियान छेडग़ी भाजपा

छापे में मिली संपत्ति
54 सीओ कॉलोनी में प्लॉट, धनवंतरी नगर में प्लॉट, एमआईजी-517 मेन रोड धनवंतरी नगर में प्लॉट, तीनों प्लॉट की खरीदी पर 1.56 करोड़ खर्च, भवन निर्माण में 2.34 करोड़ खर्च किए गए, एलआईसी में निवेश 5.68 लाख, टोयोटा कार- कीमत 7.40 लाख, एसबीआई में एक लॉकर, तेंदूखेड़ा में 4 एकड़ का फार्म हाउस, जेवर, नकदी और चार बैंक खाते कार्रवाई के दौरान मिले हैं। देर रात तक कार्रवाई जारी रही।

यह भी पढें...

न्यू पेंशन योजना 2005 का विरोध: 6 लाख कर्मचारी नहीं मनाएंगे होली

इनका कहना है
प्रोफेसर दंपती ने अकूत संपत्ति जमा की है। 12 साल से नौकरी कर रहे दंपती की वैध आय 3.15 करोड़ होती है। इस आय में 72 फीसदी से अधिक व्यय किया गया है। लेकिन, इसी अवधि में दोनों ने 5.50 करोड़ की संपत्ति बना ली। इस आकलन के बाद प्रोफेसर दंपती के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर सर्चिंग की कार्रवाई की जा रही है।  
देवेंद्र सिंह राजपूत, एसपी, ईओडब्ल्यू

यह भी पढें...

12 साल तक नरेन्द्र मोदी के हाथ में रहेगी देश की कमान: यतींद्रानंद गिरि महाराज