बिना सेमीफाइनल खेले फाइनल खेलेगी टीम इंडिया, जानिए कब, क्यों और कैसे ?
मुंबई, भारत का सेमीफाइनल मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर आपने पिछला क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप देखा होगा तो आपको याद होगा कि तब भी भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच हुआ था, और उस मैच में बारिश हो गई थी। बारिश होने की वजह से वह मैच रिज़र्व डे तक गया था, और अगले दिन न्यूज़ीलैंड ने भारत को हराया था। इस बार भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच में मैच खेला जाएगा, लेकिन जरा सोचिए अगर 15 नवंबर को मुंबई में जोरदार बारिश हो जाए तो क्या होगा?
आईसीसी ने अपने दोनों सेमीफाइनल मैच के लिए एक-एक दिन का रिजर्व डे रखा है
अगर भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले पहले सेमीफाइनल मैच या साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 नवंबर को कोलकाता में होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच में लगातार बारिश होती है, तो उस मैच को रिज़र्व डे में पूरा किया जाएगा। आईसीसी ने अपने दोनों सेमीफाइनल मैच के लिए एक-एक दिन का रिजर्व डे रखा है। ऐसे में अगर भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले मैच के दौरान 15 नवंबर को बारिश होती है, तो उस मैच को 16 नवंबर को पूरा किया जाएगा। अगर 16 नवंबर को भी बारिश नहीं रुकती और, मैच पूरा नहीं हो पाता है, तो उस टीम को फाइनल में जाना का मौका दिया जाएगा, जो अंक तालिका में ऊपर है।
भारतीय टीम अंक तालिका में सबसे ज्यादा 16 अंकों के साथ नंबर-1 पर
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच, भारतीय टीम अंक तालिका में सबसे ज्यादा 16 अंकों के साथ नंबर-1 पर मौजूद है। हालांकि, भारत का एक मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ बचा हुआ है। अगर मैच में टीम इंडिया जीत जाती है, तो उसके पास कुल 18 अंक हो जाएंगे, और अगर नहीं भी जीत पाती है तो भी टीम इंडिया अंक तालिका में नंबर-1 पर ही रहेगी। वहीं, न्यूज़ीलैंड की टीम कुल 10 अंकों के साथ अंक तालिका में नंबर-4 पर मौजूद है। लिहाजा, इन दोनों के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच में बारिश रिजर्व डे के दिन भी बाधा बनती है तो भारत सीधा फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।
ज्यादा अंक वाली टीम को फाइनल में मौका
अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि अगर दूसरे सेमीफाइनल मैच में भी बारिश बाधा बनती है तो क्या होगा। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। अगर उस दिन बारिश की वजह से मैच आधा होता है या नहीं हो पाता है तो उस मैच को रिजर्व डे यानी 17 नवंबर के दिन पूरा किया जाएगा। अगर रिज़र्व डे के दिन भी मैच का नतीजा नहीं आता है, तो ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच जो टीम अंक तालिका में ऊपर रहेगी, उसे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर दिया जाएगा।
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के पास 14-14 अंक
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम अंक तालिका में दूसरे और तीसरे स्थान पर मौजूद है। इन दोनों टीमों के पास 14-14 अंक हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका का नेट रन रेट बेहतर होने के कारण, वो ऑस्ट्रेलिया से ऊपर हैं। यही कारण है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने आखिरी लीग मैच में बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराकर नंबर-2 पर आना चाहती थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।
...तो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में फाइनल मैच खेला जाएगा
ऐसे में अगर पहले और दूसरे, दोनों सेमीफाइनल मैच बारिश की वजह से धुल जाते हैं, और कोई नतीजा नहीं आ पाता है तो 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में फाइनल मैच खेला जाएगा।