सलमान खान ने अपनी सुरक्षा के लिए दुबई से मंगाई बुलेटप्रूफ एसयूवी, जानिए इसकी खासियत
मुंबई, लगातार मिल रहीं धमकियों को देखते हुए बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी सुरक्षा के लिए बुलेटप्रूफ निसान पेट्रोल एसयूवी खरीदी है। इसकी कीमत लगभग दो करोड़ रुपये हैं, जिसे दुबई से सीधा मुंबई आयात किया गया है।
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद हुए सतर्क
बीते दिनों महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही लगातार बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकियां मिल रही हैं। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह द्वारा अभिनेता सलमान खान को लगातार धमकियां दी जा रही हैं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अभिनेता के प्रति अपनी दुश्मनी सार्वजनिक रूप से जाहिर की है, जिसके बाद अभिनेता को अपनी सुरक्षा और भी ज्यादा मजबूत करनी पड़ रही है।
दुबई से आयात बुलेटप्रूफ निसान एसयूवी की खासियत
मिली जानकारी के अनुसार बाबा सिददीकी की हत्या के बाद सलमान खान ने अपनी सुरक्षा लिए कई सुरक्षा संबंधी उपाय किए हैं। बॉलीवुड सोसाइटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने हाल ही में लगभग 2 करोड़ रुपये की बुलेटप्रूफ निसान पेट्रोल एसयूवी खरीदी है। रिपोर्ट के मुताबिक इस गाड़ी को दुबई से सीधे मुंबई आयात किया गया है। निसान पेट्रोल अपनी बेहतरीन सुरक्षा सुविधाओं और शानदार सुविधाओं के लिए जानी जाती है। इस एसयूवी में कई अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण मौजूद हैं, जिसमें बम अलर्ट इंडिकेटर, नजदीकी गोलीबारी को झेलने में सक्षम प्रबलित ग्लास और अंदर बैठे लोगों की पहचान छिपाने के लिए डिजाइन की गई टिंटेड विंडो शामिल हैं।
...तो बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल होगा
उल्लेखनीय है कि लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान के बीच काले हिरण के शिकार से जुड़ा है मामला। बता दें कि बिश्नोई समुदाय काले हिरण की इस प्रजाति का बहुत सम्मान करता है। गिरोह सलमान खान से लगातार माफी की मांग कर रहा है। माफी न मांगने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दे रहा है। अभी हाल ही में मुंबई ट्रैफिक पुलिस को गिरोह से एक संदेश मिला, जिसमें सलमान खान से 5 करोड़ रुपये की मांग की गई थी। संदेश में धमकी दी गई थी कि अगर मांग पूरी नहीं की गई, तो उनका बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल होगा।