केन्द्रीय वित्त मंत्री ने किए प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन
जयपुर। केन्दीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण शुक्रवार को नाथद्वारा पहुंचीं। वहां उन्होंने प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन किए। इस अवसर पर मंदिर मंडल के अधिकारियों ने समाधान पद्धति से उनका अभिनंदन किया। इस दौरान राजसमंद विधायक श्रीमती दीप्ति माहेश्वरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। राजसमंद जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल, पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।