चिल्ड्रन इस्लामिक आर्गेनाइजेशन (CIO) द्वारा नेहरू पार्क में किया गया वृक्षारोपण
चिल्ड्रन इस्लामिक आर्गेनाइजेशन (CIO) द्वारा नेहरू पार्क में किया गया वृक्षारोपण
Hands in Soil, Hearts with India" की टैग लाइन के साथ बच्चों ने रोपे पौधे
Syed Imtiyaz Ali
मंडला - रविवार को स्थानीय नेहरू उद्यान में जमात ए इस्लामी हिंद की बाल इकाई चिल्ड्रन इस्लामिक आर्गेनाइजेशन (CIO) द्वारा वृक्षारोपण किया गया। यह वृक्षारोपण " Hands in Soil, Hearts with India" की टैग लाइन के साथ किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत मायशा आशिफ ने सूरह फातिहा की तिलावत से की। इसके बाद जिया गौहर ने हदीश पेश की। उन्होंने कहा कि हमारे प्यारे नबी, अल्लाह के रसूल हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा सल्लल्लाहो अलैहे व आलिहि व सल्लम ने इरशाद फ़रमाया कि जब तुम तकलीफ में हो तो अल्लाह को याद करों। ऐसे काम करों जिससे अल्लाह राज़ी हो, जो लोग तकलीफ में है उनके आशु पोंछों, लोगों की ख़ुशी का सबब बनों। जो माँ तुम्हे लम्बी उम्र की दुआ दे रही है उसका सहारा बनो।
सारा तनवीर ने बताया कि हम यहां सीईओ यानी चिल्ड्रन इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन जो की जमाते इस्लामी हिंद की बाल इकाई की तरफ से यहां वृक्षारोपण करने आए हुए हैं। सीआईओ के तहत हम लोग हर हफ्ते अलग-अलग प्रोग्राम करते हैं। यह बच्चों को दीनी तालीम देने के साथ - साथ सेल्फ डेवलपमेंट, सेल्फ इंप्रूवमेंट और कॉन्फिडेंस को बढ़ाने के लिए किए जाते हैं। अभी हमारा वृक्षारोपण अभियान चल रहा है। हमें पूरे देश में जमाते इस्लामी हिंद द्वारा दस मिलियन पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उसी के तहत हम लोगों द्वारा आज नेहरू पार्क में वृक्षारोपण किया गया है। इसके पहले हमारे सीनियर्स भी अलग - अलग जगहों पर वृक्षारोपण कर चुके है।
जमात ए इस्लामी हिंद मंडला के अमीर ए मुकामी हाफिज मुईन अहमद ने कहा कि
वृक्षारोपण वातावरण को शुद्ध करने की नीयत से किया जा रहा है। आज मंडला में सीआईओ के बच्चों ने यह पौधारोपण का प्रोग्राम किया है। इससे पहले जुमे के दिन जमात ए इस्लामी हिन्द के सदस्यों ने मिलकर कब्रिस्तान, जिला चिकित्सालय और मुक्तिधाम में पौधारोपण किया था। इस्लाम में पौधा लगाने की बड़ी एहमियत है इसलिए कि हम अल्लाह के रसूल हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा सल्लल्लाहो अलैहे व आलिहि व सल्लम की हर चीज को हम फॉलो करते हैं और उन्होंने कहा कि अगर किसी के हाथ में एक पौधा हो और कयामत का बिगुल बज जाए तो उसको चाहिए कि वह पौधा जमीन में गढ़ दे। तो इतना महत्वपूर्ण चीज अल्लाह के रसूल का फरमान है तो उसी पर हम अमल करते हुए जमात ए इस्लामी पौधारोपण को करते हुए पूरे देश में मना रही है।
इस मौके पर हाफिज मुईन अहमद अमीर ए मुकामी जमात ए इस्लामी हिंद मंडला, जावेद अख्तर नाजिम ए इलाका मंडला व डिंडोरी, मोहम्मद फिरोज रूक्न जमात ए इस्लामी हिंद मंडला, सलीम खान सदर अंजुमन रहमानिया कमेटी जामा मस्जिद मंडला, मास्टर रफीक बैग, मोहम्मद सलीम खान (बेकरी), मोहतरमा फरहाना खातून, मोहतरमा शहला तनवीर, मोहतरमा शुमायला खान, स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइज़ेशन के प्रेजिडेंट शायान तनवीर, स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइज़ेशन (SIO) के सेक्रेटरी फैजान रज़ा, चिल्ड्रन इस्लामिक आर्गेनाइजेशन (CIO) के मुसब अख़्तर, हुजैफा अख्तर, ज़ैदान अहमद के साथ बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे।