राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रौन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ने चित्तौड़गढ़ जिले में किया महंगाई राहत कैंप का अवलोकन

राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रौन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ने चित्तौड़गढ़ जिले में किया महंगाई राहत कैंप का अवलोकन

जयपुर। राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रौन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने शनिवार को चित्तौड़गढ़ जिले की ग्राम पंचायत पांडोली में आयोजित महंगाई राहत कैंप का अवलोकन कर लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए।

इस अवसर पर श्री जाड़ावत ने कहा कि राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं महंगाई से आमजन को राहत देने के लिए राजस्थान की प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगर निकायों के प्रत्येक वार्ड में महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें सरकार द्वारा 10 योजनाओं के माध्यम से राजस्थान की आम जनता को राहत प्रदान की जा रही है।

उन्होंने कहा कि कैम्पों में आने वाले लोग खुशियों से झोली भरकर अपने घरों को लौट रहे हैं। उनके खिले हुए चेहरे इस अनूठी पहल की सार्थकता सिद्ध कर रहे हैं। उन्होंने कैंप में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आमजन की परिवेदनाओं का मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देश दिए।  

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट