भोपाल के जहांनुमा होटल के मालिक ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी

भोपाल के जहांनुमा होटल के मालिक ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी

भोपाल, राजधानी की थ्री स्टार होटल जहांनुमा के मालिक ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। होटल के मालिक 72 वर्षीय नादिर राशिद की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है। बताया जा रहा है डिप्रेशन के चलते उन्होंने ये कदम उठाया है। हालांकि अभी मामले की जांच की जा रही है।

नादिर रशीद की उम्र 72 साल थी

होटल जहांनुमा के मालिक नादिर रशीद की उम्र 72 साल थी। उनका ताल्लुक भोपाल रियासत के नवाब वंश से था। बताया जा रहा है कि सिर में गोली लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई है। फिलहाल, घटना की जानकारी लगते ही श्यामला हिल्स थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचा दिया गया है। पुलिस के सूत्रों की मानें तो मामला हाईप्रोफाइल है। इसलिए, जांच के बाद ही स्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

पत्नी सोनिया रशीद की तबियत बिगड़ी

बताया जा रहा है कि होटल जहांनुमा के मालिक नादिर राशिद ने बुधवार सुबह 7 बजे अपने घर के बाथरूम में अपनी ही लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या की है। घटना की जानकारी सुबह करीब 10 बजे श्यामला हिल्स पुलिस को दी गई। जानकारी लगते ही पुलिस जहांनुमां के सामने स्थित नादिर के घर शामला कोठी पहुंची और मामले की पड़ताल शुरु की। इधर घटना के बाद नादिर की पत्नी सोनिया रशीद की तबियत बिगड़ गई है। इसके बाद उन्हें भी उनके घर के भीतर ही चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट