डबरा में लावारिस बच्चे को अस्पताल देखने पहुंची मंत्री इमरती देवी

डबरा में लावारिस बच्चे को अस्पताल देखने पहुंची मंत्री इमरती देवी

ग्वालियर
डबरा में लावारिस बच्ची मिलने की खबर सुनकर अस्पताल पहुंची कैबिनेट मंत्री इमरती देवी बच्ची की मासूमियत देख अपने आपको रोक नहीं पाईं और उन्होंने उसे अपनी गोद में उठा लिया। बहुत देर तक दुलारने के बाद उन्होंने बच्ची का इलाज कर रहे डॉक्टरों से कहा कि इलाज में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। 

गौरतलब है कि रविवार को डबरा में एक बच्ची लावारिस  मिली। बच्ची को ग्वालियर अस्पताल में भर्ती कराया। यह जानकारी मिलने परमहिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी तुरंत अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने बच्ची को गोद में उठाकर प्यार से दुलारा और अस्पताल के चिकित्सकों को निर्देश दिए कि बच्ची का ध्यान रखा जाए और यदि उसे स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या हो तो उसका तुरंत इलाज करें। जब तक बच्ची के परिजन की जानकारी नहीं मिलती, अस्पताल में बच्ची का पूरा ध्यान रखें। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि जल्द ही बच्ची के माता-पिता की जानकारी ली जाए। पूरे मामले को गंभीरता से लेकर तत्परता से काम किया जाए।