कनाडा में लक्ष्मी नारायण मंदिर पर हमले की धमकी
चंडीगढ़, कनाडा के सरे स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के बाहर खालिस्तानियों ने बीते रविवार यानी 26 नवंबर को हमला करने की धमकी दी। इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक खालिस्तान समर्थक धमकी देता नजर आ रहा है। ये वीडियो कनाडा में भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने ट्वीट किया और सरकार से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग उठाई। कनाडा में इसी साल खालिस्तानियों की तरफ से मंदिर में की गई तोडफ़ोड़ का ये तीसरा मामला है।
पिछले कुछ बरसों में हिंदू मंदिरों पर कई बार हमले हुए
कनाडाई सांसद चंद्र आर्य ने कहा कि पिछले सप्ताह खालिस्तान समर्थकों ने सरे बीसी में एक गुरुद्वारे के बाहर सिख परिवार के साथ दुव्र्यवहार किया। उसके हफ्तेभर बाद लक्ष्मी नारायण मंदिर पर हमले की धमकी दी जा रही है। ये सबकुछ कनाडा में बोलने और अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर किया जा रहा है। मैं से कनाडाई अधिकारियों से इसमें हस्तक्षेप करने और कार्रवाई करने के लिए कह रहा हूं। चंद्र आर्य ने कहा कि पिछले कुछ बरसों में हिंदू मंदिरों पर कई बार हमले हुए हैं। हिंदू-कनाडाई लोगों के खिलाफ नफरत की दीवार पैदा करने की कोशिश की जा रही है। ऐसी चीजों को खुले तौर पर और सार्वजनिक रूप से जारी रखने की अनुमति देना स्वीकार्य नहीं है।