24 साल की उम्र में कैसे बने बेशकीमती संपत्ति के मालिक: सुशील मोदी

पटना
बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने एक बार फिर से लालू परिवार पर हमला बोला है. उन्होंने लालू प्रसाद के छोटे बेटे और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से पूछा है कि वो टाटा की बेशकीमती जमीन-मकान के मालिक कैसे बने. उन्होंने कहा कि करोड़ों के मकान और जमीन के मालिक बनने पर उठे सवालों का तेजस्वी यादव चुप्पी तोड़कर जवाब दें.

डिप्टी सीएम ने कहा कि आखिर लालू प्रसाद के करीबी प्रेमचंद गुप्ता और सहारा समूह द्वारा संचालित मुखौटा कंपनी फेयरग्रो के जरिए राबड़ी देवी के शासन काल में बिना किसी नौकरी-कारोबार के मात्र 24 साल में इतनी कीमती जमीन के वे मालिक कैसे बने?

मालूम हो कि इससे पहले डिप्टी सीएम ने खुलासा किया था कि फर्जी कंपनी के जरिए तेजस्वी ने टाटा के पटना स्थित बेशमकीमती जमीन और मकान को अपने नाम करा लिया.