मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत 30 अक्टूबर को किया जाएगा आपत्तियों का निस्तारण
जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जिन अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों पर आपत्तियां दर्ज की गई हैं, उन्हें सूचित किया जाता है कि आपत्तियों के निस्तारण की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जितेन्द्र कुमार सेठी ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को अपने आवेदन पत्रों पर प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण निर्धारित तिथि तक पूर्णतः कराना अनिवार्य है, ताकि योजना की आगामी प्रक्रिया में उनकी पात्रता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त निस्तारण या सुधार स्वीकार नहीं किए जाएंगे, और इस संबंध में समस्त जिम्मेदारी स्वयं संबंधित अभ्यर्थियों की होगी।

bhavtarini.com@gmail.com

