केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री ने लिया अलवर जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग

केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री ने लिया अलवर जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग

लक्ष्मणगढ में विद्यालय के वार्षिकोत्सव व विभिन्न अभिनन्दन कार्यक्रमों की शिरकत

जयपुर। केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने अलवर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की जिसमें उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प की दिशा में कार्य करते हुए अलवर के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं। 

केंद्रीय मंत्री यादव ने हल्दीना में लगे फार्मर रजिस्ट्री कैम्प का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा उपस्थित किसानों से संवाद किया। किसानों ने बजट में किसान सम्मान निधि में वृद्धि करने, गेहूं की एमएसपी बढाने जैसी किसानों के हित में की गई अनेक घोषणाओं पर सरकार का आभार जताया। हल्दीना के ग्रामवासियों ने हल्दीना में बालिका सैनिक स्कूल की घोषणा किए जाने पर उनका अभिन्नदन कर आभार जताया। उन्होंने किसानों से फार्मर रजिस्ट्री कैम्प में आकर अपना पंजीकरण कराने के साथ केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। 

केंद्रीय मंत्री यादव का हल्दीना से लक्ष्मणगढ में श्रीराम आदर्श विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय के वार्षिक उत्सव में शिरकत करने के लिए जाते समय हल्दीना, बारा भडकोल, मौजपुर, हरसाणा व बिचगांवा सहित अनेक स्थानों पर बजट में जिले के लिए अनेक सौगातें दिलाने के लिए नागरिक अभिनन्दन किया। उन्होंने वार्षिकोत्सव में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया तथा एक पेड मां के नाम अभियान तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं को यथाशीघ्र धरातल पर उतारा जाएगा ताकि आमजन को समयबद्ध रूप से इनका लाभ मिल सके। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार