मध्य प्रदेश लाठी खेल संघ द्वारा लाठी खेल की प्रथम संभाग स्तरीय प्रतियोगिता
भोपाल, दिनांक 15 नवंबर को स्पार्क पब्लिक स्कूल में मध्य प्रदेश लाठी खेल संघ द्वारा लाठी खेल की प्रथम संभाग स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित हुई, इसमें भोपाल संभाग के सभी जिलों (रायसेन, विदिशा, सीहोर एवं राजगढ़) से लगभग 150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि माननीय श्री विश्वास कैलाश सारंग जी मंत्री सहकारिता खेल एवं युवा कल्याण विभाग उपस्थित रहे ओर उन्होंने खेल व खिलाड़ियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती मालती राय जी महापौर नगर निगम भोपाल उपस्थित रहीं, जिन्होंने गोल्डन मेडल कुछ खिलाड़ियों का सम्मान किया प्रतियोगिता में अखाड़ा संघ के लगभग 20 सदस्यों का अहम योगदान रहा | म.प्र. लाठी खेल संघ के संचालक श्री अमिताभ श्रीवास्तव जी, उपाध्यक्ष अजय मेहर, सचिव राहुल कुमार, भोपाल संभाग लाठी खेल संघ की सचिव कु. सदफ खान जी, भोपाल जिला लाठी खेल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश बाथम जी एवं अखाड़ा संघ के प्रमुख श्री घनश्याम बाथम जी ने बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए शुभकामनाएं दीं एवं स्पार्क पब्लिक स्कूल संचालक श्री राजाराम जी तथागत शिक्षा समिति के कोषाध्यक्ष नवल सिंह जी एवं सचिव मुकेश कुमार जी द्वारा राष्ट्रीय स्तर व अंतराष्ट्रीय स्तर के विजेता खिलाड़ियों एवं रैफरी सरीता लोधी, किरण कोगे, कशिश विश्वकर्मा, सौरभ, राजा, कृष्णा जोगी व साहिल का सम्मान किया इसके बाद स्कूल संचालक परिवार (श्रीमती लीलादेवी, प्रेम, प्रियंका, सीमा जाटव) की ओर से स्कूल के स्टाफ इकरा, सपना, अनुराधा शुमायला एवं भागवती का सम्मान किया और सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दीं |