राहुल उज्जैन सीमा में पहुंचे तो स्कूली छात्राओं के साथ सांस्कृतिक डांस किया
brijesh parmar
उज्जैन। रत जोड़ो यात्रा पर निकले सांसद राहुल गांधी उत्साह से लबरेज नजर आए ।वे यात्रा के दौरान आने वाले एक - एक पल को यादगार बनाकर आगे बढ रहे हैं। उनके स्मरण को ग्रामीण संजो रहे हैं।भारत जोड़ो यात्रा ने जब इंदौर से उज्जैन की सीमा में प्रवेश किया तब स्कूली विघार्थियों उनका सांस्कृतिक डांस के साथ स्वागत किया।
निनौरा में राहुल गांधी ने विद्यार्थियों के साथ चाय पर चर्चा की। विद्यार्थियों से उनके विचार जाने। किसी विद्यार्थी ने डॉक्टर किसी ने इंजीनियर किसी ने पायलट बनने की इच्छा जाहिर की। तब राहुल ने कहा कि जिसे भी जो बनना हो पहले उस कार्य को देखें। पास में मौजूद कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि जो विद्यार्थी पायलट बनना चाहते हैं उन्हें आप एक बार हेलीकॉप्टर में ले जाकर बताएं कि पायलट का काम कैसा रहता है ।
वही विधायक कुणाल चौधरी से कहा कि जिस विद्यार्थी को डॉक्टर बनना है पहले उसे अस्पताल ले जाकर डॉक्टर का कार्य बताएं। विघार्थियों के सांस्कृतिक प्रस्तुति के दौरान कुछ विघार्थियों के आग्रह पर राहुल अपने आप को नाचने से रोक नहीं पाए । इस दौरान राहुल ने गरबा नाच भी उनके साथ किया ।ये विघार्थी उज्जैन जिले की बडनगर तहसील के श्रीराम कांवेंट स्कूल से यहां आए थे।विघार्थी राहुल से चर्चा करने के बाद उत्साह एवं उमंग से भरे हुए थे।