नगर निगम के स्वीमिंग पूल में डूबकर नाबालिग की मौत

नगर निगम के स्वीमिंग पूल में डूबकर नाबालिग की मौत

brijesh parmar
उज्जैन। नगर निगम उज्जैन के स्वीमिंग पूल में डूबने से बुधवार अपरांह नाबालिग तनवीर पिता परवेज फारूकी 17 वर्ष निवासी आगर रोड नाका की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।नाबालिग के शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए पुलिस को उसके परिजनों को समझाईश देना पड़ी।

कोतवाली थाना प्रभारी अमित सोलंकी के अनुसार बुधवार अपरान्ह नाबालिग तनवीर अपने दोस्तों के साथ स्वीमिंग पूल गया था।वहां पूल में उसकी डूबने से मौत हुई है।नाबालिग के डूबने पर तैनात कर्मचारी ने उसे निकाला।तत्काल उसे जिला अस्पताल ले जाया गया,जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।नाबालिग की मौत की जानकारी परिवारजन को लगने पर वे अस्पताल से उसका शव ले गए थे।श्री सोलंकी के अनुसार पुलिस ने पहुंचकर परिजनों से चर्चा की उसके बाद वे पोस्टमार्टम के लिए तैयार होने पर शव को जिला अस्पताल लाया गया । नाबालिग का शव जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में रखवाया गया है।नाबालिग का पोस्टमार्टम रात में ही करवाने के लिए अधिकारिक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।बताया जा रहा है कि नगर निगम प्रशासनिक भवन के ठीक पीछे स्थित स्वीमिंग पूल को  को इसी वर्ष खोला गया है जिसमें यह पहला हादसा होना सामने आया है।स्वीमिंग पूल में पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे। कोतवाली थाना पुलिस जांच कर रही है।

आयुक्त ने दिये जांच के आदेश
नगर निगम द्वारा निगम मुख्यालय के पीछे स्वीमिंग पूल का संचालन किया जा रहा है जिसमें तैराकों की सुरक्षा हेतु कुल 8 प्रशिक्षत लाईफ गार्ड शिफ्टवार तैनात किये गए है इसके साथ ही लाईफ जैकेट, रिंग की व्यवस्था है। उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी स्वीमिंग पूल द्वारा दी गई जानकारी अनुसार स्वीमिंग पूल पर बुधवार को शाम 04 बजे की पुरूष शिफ्ट में 30 व्यक्ति तैराकी के लिये उपस्थित थे। जिनमें से 3 युवक जो तैराकी करना जानते थे उनके द्वारा पूल में तैराकी की जा रही थी। उनमे से एक लड़का तनवीर जो की  साप्ताहिक पास बनवाकर विगत कुछ दिनों से तैराकी हेतु स्वीमिंग पूल में आ रहा था, वह अचानक पानी में नीचे की ओर गहराई में जाने लगा जिसे मौजुद लाइफ गार्डों द्वारा तत्काल पूल से बाहर निकाला गया और उसे जीवन रक्षक उपचार देकर सांस दी गई एवं उल्टियां भी करवाई गई उसे तत्काल उसके परिजन के साथ हास्पिटल भेजा गया।
बुधवार को स्वीमिंग पूल में हुई इस घटना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए आयुक्त द्वारा घटना की सम्बंधितों को जांच कर रिर्पोट देने हेतु निर्देश दिये गए।