योगी सरकार ने रदद की स्कूलों में मोहर्रम की छुटटी, बच्चे देखेंगे पीएम मोदी का कार्यक्रम
लखनऊ, यूपी की योगी सरकार ने सभी स्कूलों में आज होने वाली मुहर्रम की छुट्टी को रद्द कर दिया है। दिल्ली में अयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने वाले उद्घाटन सत्र का लाइव प्रसारण हर विद्यालय में कराए जाने के निर्देष दिए गए हैं, जिसके बाद हर बीएसए को स्कूल खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है। पीएम प्रगति मैदान के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी सह सम्मेलन केंद्र परिसर (आईईसीसी) यानी 'भारत मंडपम' में सुबह 10 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। वहां प्रदर्शनी और विभिन्न शैक्षिक सत्रों का भी आयोजन किया जाएगा।
29 और 30 जुलाई को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा
महानिदेशक शिक्षा के आदेश में कहा गया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तृतीय वर्षगांठ के मौके पर 29 और 30 जुलाई को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान पीएम श्री योजना के तहत धन की पहली किस्त जारी की जाएगी। इस योजना के तहत केंद्र सरकार व राज्य सरकारों के साथ ही स्थानीय निकायों द्वारा प्रबंधित स्कूलों में से मौजूदा स्कूलों को मजबूत करके 14,500 से अधिक पीएम श्री स्कूलों की स्थापना का प्रावधान है। इस योजना के तहत स्कूल छात्रों को इस तरह से पोषित करेंगे कि वे एनईपी की परिकल्पना के अनुसार एक समतापूर्ण, समावेशी और बहुलवादी समाज के निर्माण में इंगेज्ड, प्रोडक्टिव और कॉन्ट्रीब्यूट करने वाले नागरिक बनें।
12 भाषाओं में अनुवादित पुस्तक का होगा विमोचन
पीएमओ ने अपने बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री 12 भारतीय भाषाओं में अनुवादित शिक्षा और कौशल पाठ्यक्रम की पुस्तकों का भी विमोचन करेंगे। युवाओं को तैयार करने और उन्हें 'अमृत काल' में देश का नेतृत्व करने के लिए तैयार करने के उद्देश्य से एनईपी 2020 लॉन्च किया गया था।
इसका उद्देश्य उन्हें बुनियादी मानवीय मूल्यों पर आधारित रखते हुए भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करना है। बयान में कहा गया कि अपने कार्यान्वयन के तीन वर्षों के दौरान, नीति ने स्कूल, उच्च और कौशल शिक्षा के क्षेत्र में आमूल-चूल परिवर्तन लाया है।
अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम शिक्षाविदों, क्षेत्र विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं, उद्योग प्रतिनिधियों, शिक्षकों और स्कूलों, उच्च शिक्षा और कौशल संस्थानों के छात्रों समेत अन्य लोगों को अपना दृष्टिकोण और सफलता की कहानी साझा करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।