ट्रेन में मिलेगी कन्फर्म टिकट, बुक करते समय अपनाएं ये ट्रिक, जानें कैसे  

ट्रेन में मिलेगी कन्फर्म टिकट, बुक करते समय अपनाएं ये ट्रिक, जानें कैसे  

भोपाल, आईआरसीटीसी हो या कोई अन्य प्लेटफॉर्म आपको ट्रेन टिकट करवाते समय कई चीजों का ध्यान रखना होता है। अगर आप एक्टिवली ट्रेन टिकट बुकिंग करवाने पर ध्यान देते हैं तो कंफर्म टिकट मिलने के चांस भी ज्यादा हो जाते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे संभव है तो आप इन टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपकी काफी मदद करने वाले हैं।

मदद कर सकती है ट्रेवल लिस्ट

ट्रेवल लिस्ट भी आपकी काफी मदद कर सकती है। अगर आप पहले से ही इसे बना लेते हैं तो बुकिंग के दौरान आपका काफी समय बच सकता है। क्योंकि जब भी आप टिकट बुकिंग करने लगेंगे तो ये ज्यादा समय नहीं लेगा। ट्रैवल का सीधा मतलब होता है कि आपके साथ जितने भी लोग ट्रैवल कर रहे हैं आप उनकी जानकारी के साथ पहले ही एक लिस्ट तैयार कर लेते हैं। जैसे ही बुकिंग स्टार्ट होती है तो आपको बस इस लिस्ट का चयन करना होता है।

पेटीएम भी एक अच्छा ऑप्शन साबित होता है 

ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने के लिए ज्यादातर लोग आईआरसीटीसी का यूज करते हैं। इसका इंटरफेस थोड़ा लंबा है। खासकर अगर आप टिकट बुकिंग करने जाते हैं तो थोड़ा समय ज्यादा ले सकता है। लेकिन इसकी जगह आप अन्य ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपकी काफी मदद कर सकती हैं। Paytm भी एक अच्छा ऑप्शन साबित होता है क्योंकि इसका इंटरफेस आपको काफी अच्छा मिलता है।

5 मिनट पहले ही आपको लॉग इन कर लेना चाहिए

ट्रेन टिकट बुकिंग कर रहे हैं तो आपको काफी सतर्क होने की जरूरत है। बुकिंग स्टार्ट होने से 5 मिनट पहले ही आपको लॉग इन कर लेना चाहिए। इससे फायदा ये होने वाला है कि आपका समय तो बचेगा ही, लेकिन साथ में जैसे ही बुकिंग स्टार्ट होगी तो आपको टिकट मिलने के चांस भी ज्यादा हो जाएंगे। आमतौर पर यूजर्स इस पर ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन ये बहुत जरूरी है कि आप तत्काल टिकट बुकिंग करते समय सबसे ज्यादा एक्टिव रहें।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट