AES से बच्चों की मौत पर कुशवाहा ने अपनाए तल्ख तेवर, निकालेंगे पैदल मार्च
पटना
मुजफ्फरपुर में एईएस से मासूमों की मौत के मामले में नीतीश सरकार को घेरने के लिए राष्ट्रीय लोक समता पार्टी(रालोसपा) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जुलाई के पहले हफ्ते में मुजफ्फरपुर से पटना तक पदयात्रा करेंगे। इसके अतिरिक्त कुशवाहा 29 जून को मुजफ्फरपुर में बड़ा धरना करेंगे।
उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार में मासूमों की मौत के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया। उन्हें मुख्यमंत्री के पद से तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। कुशवाहा ने कहा कि नीतीश के रेल मंत्री रहते हुए रेल दुर्घटना हुई थी तो उन्होंने इस्तीफा पेश किया था और कहा था कि अंतरात्मा झकझोर रही है लेकिन बिहार में बच्चों की मौत हुई है और इस समय उनकी अंतरात्मा कहा गई।
रालोसपा अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार जब से मुख्यमंत्री बने हैं तब से बिहार में कई स्वास्थ्य मंत्री हुए हैं। ऐसे में सिर्फ स्वास्थ्य मंत्री को दोष देना ठीक नहीं। पूरी जिम्मेवारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की है क्योंकि नीतीश सरकार में मंत्रियों की कोई हैसियत नही है।