बावरिया के रीवा प्रवास के दौरान किया गया हंगामा भाजपा प्रायोजित: कांग्रेस

[caption id="attachment_88818" align="aligncenter" width="448"]bhavtarini bhavtarini[/caption] भोपाल। प्रदेश कांगे्रस प्रभारी दीपक बावरिया के साथ रीवा में हुए हंगामे को कांग्रेस ने भाजपा की साजिश करार दिया है। प्रदेश कांगे्रस मीडिया सेल की अध्यक्ष शोभा ओझा, उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता और अभय दुबे तथा मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि भाजपा से जुड़े वे लोग इस घटना को जानबूझकर बढ़ चढ़ कर प्रचारित करने में लगे हैंं, जिन्हें कांग्रेस की एकजुटता रास नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि रीवा में हजारों कांग्रेस के कार्यकतार्ओं ने दीपक बावरिया से मुलाकात कर आगामी चुनाव को लेकर सीधे अपनी राय रखी । पहली बार कांग्रेस के छोटे से छोटे कार्यकर्ता को सीधे अपनी बात को पार्टी हाईकमान तक पंहुचाने का मौका मिल रहा है, अपनी राय प्रकट करने का मौका मिल रहा है । कांग्रेस में पारदर्शी तरीके से सब काम हो रहा है और हजारों कार्यकर्ता एकत्र हो रहे हैं। भाजपा को कहीं न कहीं यह नागवार गुजर रहा है। वे अपने से जुड़े लोगों को भेज कांग्रेस की एकता को बिगाड़ने में लगी है ।