नामांकन रैली में कांग्रेस ने दिखाई ताक़त 

नामांकन रैली में कांग्रेस ने दिखाई ताक़त 

नामांकन रैली में कांग्रेस ने दिखाई ताक़त

कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

मंडला से संजीव उइके, बिछिया से नारायण पट्टा और निवास से डॉ. अशोक मर्सकोले ने भरा नामांकन

congress-shows-his-strength-in-nomination-rally
Syed Javed Ali
मंडला - जिले की तीनों विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस के तीनों प्रत्याशी सैकड़ों समर्थकों के साथ रैली के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। इस दौरान समर्थक और पार्टी कार्यकर्त्ता हाथों में तिरंगा थामे हुए नारेबाजी कर रहे थे। गाजे - बाजे के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। मंडला विधान सभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक प्रोफेसर संजीव उइके, बिछिया से पूर्व विधायक नारायण पट्टा और निवास से शासकीय चिकित्सा सेवा से स्तीफा देकर राजनीति में कुछ महीने पूर्व ही शामिल हुए डॉ. अशोक मर्सकोले ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद सभी ने अपनी जीत का भरोसा देते हुए प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने का दावा किया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अबकी बार - 200 पार के नारे पर कटाक्ष करते हुए मंडला विधायक संजीव उइके ने कहा कि भाजपा संभाले अपना घर द्वार क्योंकि इस बार कांग्रेस जाएगी 200 के पार।
congress-shows-his-strength-in-nomination-rally
बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे बिछिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व विधायक नारायण पट्टा ने कहा कि पिछले 15 साल के शासन में भाजपा की जनविरोधी नीतियों से जनता त्रस्त हो चुकी है। भाजपा की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध वे लगातार जनता के साथ मिलकर लड़ाई लड़ रहे। चुनाव के प्रमुख मुद्दे के सवाल पर उन्होंने कहा कि विकास, शिक्षा, रोजगार, सड़क, किसानों व बेरोजगार युवाओं की समस्या को लेकर वह जनता के बीच में जाएंगे। उन्होंने बताया कि 2003 से लेकर 2008 के बीच में जब वह विधायक थे उस वक्त केंद्र में यूपीए की सरकार थी। उस वक्त उन्होंने आईएपी योजना के माध्यम से गांव - गांव में विकास के कार्य किए। सड़क, सोसायटी, गोदाम का निर्माण कराया। उस वक़्त बैकवर्ड रीजन ग्रांट फंड (BGRF) का सीधा लाभ ग्राम पंचायतों को मिलता था। जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार आई है तब से यह फंड बंद हो गया, जिससे विकास पूरी तरह से रुक गया। यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेंगे। आज सबसे बड़ी समस्या किसानों की समस्या है। मंडला जिले में कम बारिश के चलते सूखे का प्रभाव है जिससे किसान चिंतित हैं। हम कांग्रेस की सरकार बनाएंगे और किसानों को राहत पहुंचाएंगे। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने युवाओं को रोजगार विहीन बनाया है। कांग्रेस की सरकार बनने पर गांव के डिप्लोमा धारी योग्य उम्मीदवारों को रोजगार से जोड़ेंगे।
congress-shows-his-strength-in-nomination-rally
शासकीय चिकित्सक के पद से स्तीफा देकर राजनीति में आये डॉ. अशोक मर्सकोले को कांग्रेस ने निवास विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है। उनका मुकाबला भाजपा के दिग्गज नेता फग्गन सिंह कुलस्ते के छोटे भाई और पिछली 3 पंच वर्षीय से विधायक राम प्यारे कुलस्ते से है। डॉ. अशोक मर्सकोले ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि मंडला के प्रति उन्होंने जो अपने दायित्वों का निर्वहन किया है पार्टी ने उसी को देखते हुए उन्हें प्रत्याशी बनाया है। वह यहां की आवश्यकताओं को, क्षेत्र की आवश्यकताओं को, यहां की स्थिति को बेहतर समझते हैं। इसी के चलते उन्हें 6 माह के अंदर कांग्रेस पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने सामाजिक क्षेत्र से जुड़े होने के नाते पूरे क्षेत्र का दौरा कर यह पाया कि इस क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी की समस्याओं को समझा है। वे तमाम समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयास करेंगे। खुद को बाहरी प्रत्याशी बताकर हो रहे विरोध के सवाल पर उन्होंने कहा कि निश्चित ही थोड़ा बहुत विरोध होता है लेकिन पार्टी ने जो मुझे जो मुझ पर भरोसा किया है तो पार्टी ने कुछ सोचा होगा और हम लोगों की नाराजगी को दूर करने का प्रयास करेंगे। निवास क्षेत्र में लंबे समय से बीजाडांडी, नारायणगंज, मोहगांव में महाविद्यालय की मांग की जा रही है। लोग लम्बे समय से निवास को जिला बनाने की मांग कर रहे है। वे क्षेत्र की सभी मांगो को पूरा कराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि निवास क्षेत्र में बेतहाशा जमीन होने के बावजूद पानी की काफी कमी है, इसके लिए वो सिंचाई सुविधा बहतर करने का प्रयास करेंगे ताकि खेती का विकास किया जा सके। जंगल वन उपज का बेहतर इस्तेमाल पर वो ध्यान देंगे। मनेरी औद्योगिक क्षेत्र में होने के बावजूद उसका फायदा यहां के लोगों को नहीं मिलता। उसका क्षेत्र के लोगों को लाभ दिलवाने का प्रयास करेंगे।  उनका कहना है कि धन के मुकाबले में वे कुलसते बंधुओं का तो सामना नहीं कर पाएंगे लेकिन उनके द्वारा क्या कार्य किया गया यह मामला वह लगातार क्षेत्र की जनता के बीच में उठाएंगे और पूछेंगे कि वह 15 सालों से क्षेत्र के विधायक हैं और उनके बड़े भाई 20 साल से ज्यादा से सांसद हैं ऐसे में दोनों ने क्षेत्र को क्या दिया है ? उन्होंने कहा कि इस बार बदलाव का दौर है और लोग मन बना चुके हैं कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनायेंगे।