राजा शंकरशाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह को दी गई सलामी

राजा शंकरशाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह को दी गई सलामी

राजा शंकरशाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह को दी गई सलामी

बलिदान दिवस पर याद किये गये क्रांतिकारी वीर शहीद

gaurd-of-honour-given-to-king-shankarshah-and-kunwar-raghunath-shah Syed Javed Ali मण्डला - 1857 की क्रांति के वीर शहीद राजा शंकरशाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस किला परिसर में मनाया गया। बलिदान दिवस समारोह का प्रारंभ वीर शहीदों को होमगार्ड द्वारा दी गई सलामी के साथ हुआ। मुख्य अतिथियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने श्रृद्धासुमन अर्पित कर गोंडवाना के सपूत, राजा शंकर शाह एवं रघुनाथ शाह को पुष्पांजली अर्पित की। gaurd-of-honour-given-to-king-shankarshah-and-kunwar-raghunath-shah बलिदान दिवस समारोह को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री श्री कुलस्ते ने कहा कि युवा पीढ़ी क्रांतिवीर राजा शंकरशाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान को याद रखें। युवा पीढ़ी स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारियों द्वारा दिए गए अमूल्य योगदान एवं उनके कृतित्व को अपने हृदय में संजोए एवं उनसे प्रेरणा लें। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन की चर्चा करते हुए वीर शहीदों को श्रृद्धासुमन अर्पित किये।राज्यसभा सांसद संपतिया उईके ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान राजा शंकर शाह एवं रघुनाथ शाह के शौर्य एवं बलिदान पर के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने जिला प्रशासन को इस समारोह के आयोजन के लिए बधाई भी दी। श्रीमति उईके ने जिले के पुरातत्व स्थल तथा उनके संरक्षण पर चर्चा की। उन्होंने किले परिसर में आवश्यक निर्माण कार्य के लिए सुझाव भी दिए। gaurd-of-honour-given-to-king-shankarshah-and-kunwar-raghunath-shah जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती मरावी ने राजा शंकर शाह एवं रघुनाथ शाह के बलिदान को प्रेरणादायक बताया। साथ ही किला परिसर में उनके स्मारक बनाये जाने का विचार रखा। नगरपालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला ने पिता-पुत्र के अद्वितीय बलिदान को याद करते हुए उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। समारोह में कलापथक दल द्वारा राजा शंकर शाह एवं रघुनाथ शाह के बलिदान एवं शौर्य पर आधारित लोक गीतों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, राज्य सभा सांसद संपतिया उईके, जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती मरावी, नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला, कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया, जिला पंचायत सीईओ तन्वी हुड्डा सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, जिला प्रशासन के अधिकारी तथा स्कूली बच्चे उपस्थित थे।