Gmail के राइट-क्लिक मेन्यू में Google ने जोड़े नए फीचर, काम होगा आसान

Gmail के राइट-क्लिक मेन्यू में Google ने जोड़े नए फीचर, काम होगा आसान

गूगल (Google) ने हाल में Gmail में कई नए फीचर जोड़े हैं। इस हफ्ते ब्लॉग पोस्ट में Google ने ई-मेल सर्विस में लेटेस्ट फीचर्स जोड़ने की घोषणा की है। गूगल ने Gmail में राइट-क्लिक मेन्यू में कई नए उपयोगी ऑप्शंस जोड़े हैं। मौजूदा समय में यूजर्स को राइट-क्लिक मेन्यू में रिप्लाई, डिलीट और अर्काइव जैसे ऑप्शन ही मिलते हैं। Gmail के राइट क्लिक मेन्यू में नए फीचर जुड़ने के बाद यूजर्स सीधे मेसेज (ई-मेल) से कई काम कर सकेंगे।

25 फरवरी तक सभी यूजर्स को मिलेंगे ये फीचर
Gmail के राइट-क्लिक मेन्यू में जो नए ऑप्शंस जोड़े गए हैं, उनमें रिप्लाई, फॉरवर्डिंग, लेबल ऐड करना, ई-मेल सर्च करना, किसी ई-मेल को मूव करना या कई विंडोज खोलना शामिल हैं। इस ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि ये फीचर शुरुआत में सभी G-Suite यूजर्स के लिए लाए जाएंगे और सभी यूजर्स तक ये 25 फरवरी तक पहुंच जाएंगे। ये सारे फीचर्स खुद-ब-खुद आ जाएंगे। Gmail के राइट-क्लिक मेन्यू में नए ऑप्शंस को एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को कुछ नहीं करना होगा।

स्पैम फिल्टर करने के लिए Google लाया नया टूल
इससे पहले, खबर आई थी कि कंपनी ने Gmail में स्पैम मेल को फिल्टर करने के लिए मशीन लर्निंग सिस्टम पर आधारित एक नया टूल डिवेलप किया है। कंपनी के इस नए टूल का नाम TensorFlow है। जीमेल में ऐड किया गया यह टूल स्पैम फिल्टर को इनेबल करने का काम बेहतर तरीके से करता है। यह खास टूल बड़े स्तर पर डेटा को आसानी से मैनेज करता है। The Verge के मुताबिक, कंपनी ने पिछले महीने नए फिल्टर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। दावा किया गया है कि यह नया टूल हर दिन 100 मिलियन एक्स्ट्रा स्पैम मेसेज को ब्लॉक करने में कामयाब रहा है।