32 सौ बुजुर्गो को मुफ्त कुंभ यात्रा कराएगी सरकार, 400 अनुरक्षक जायेंगे साथ 

32 सौ बुजुर्गो को मुफ्त कुंभ यात्रा कराएगी सरकार, 400 अनुरक्षक जायेंगे साथ 
भोपाल, कांग्रेस की कमलनाथ सरकार इस प्रयागराज में लगे कुंभ में 32 सौ बुजुर्गो को मुफ्त कुंभ यात्रा कराएगी। कुंभ में पांच किलोमीटर के पैदल मार्ग पर इन बुजुर्गो की साज-सम्हाल और उन्हें रास्ता दिखाने, सुरक्षित यात्रा कराने के लिए चार सौ अनुरक्षक भी साथ होंगे। अगले माह बारह से 24 फरवरी से शुरु होगी। राज्य सरकार मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा के तहत इस बार 60 साल से उपर के बुजुर्गों और 65 वर्ष से उपर की आयु के बुजुर्गो को एक सहायक के साथ तीर्थ स्थलों की यात्रा कराती है। हर दल के साथ एक डॉक्टर, गाइड और सुरक्षा कर्मी जाता है।  प्रयागराज में लगे कुंभ मेले की यात्रा भी इस बार तीर्थयात्रियों को कराने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए चार अलग-अलग दिन प्रदेश के विभिन्न शहरों से तीर्थ यात्रियों को लेकर ये ट्रेन रवाना होंगी। चूंकि कुंभ मेले में ट्रेन से उतरने के बाद तीर्थ यात्रियों को पांच किलोमीटर की यात्रा पैदल करना होती है इसलिए इस बार सरकार बुजुर्गो के साथ उनकी साज-सम्हाल और पैदल यात्रा सुरक्षित साथ रहकर कराने के लिए चार सौ अनुरक्षक भी भेज रही है। इन स्थानों से रवाना होगी ट्रेन- 12 से 16 फरवरी के बीच भोपाल, विदिशा, सागर और दमोह के यात्रियों को ले जाने के लिए ट्रेन हबीबगंज, विदिशा, सागर, दमोह, वाराणसी होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी। वापसी में फिर दमोह तक जाएगी। दूसरी ट्रेन 14 से 18 फरवरी के बीच बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, जबलपुर, वाराणसी होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी। तीसरी ट्रेन  22 से 26 फरवरी को शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, कटनी, वाराणसी होते प्रयागराज जाएगी। चौथी ट्रेन परासिया, बैतूल, इटारसी, नरसिंहपुर वाराणसी होते हुए प्रयागराज जाएगी। इन चारों ट्रेनों में प्रत्येक में नौ सौ तीर्थ यात्री और केयरटेकर रहेंगे।